/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vishvas3.jpg)
भोपाल। कांग्रेस के संगठन चुनाव का सिलसिला 31 मार्च को सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद प्रारंभ होगा। एक से 15 अप्रैल तक चुनाव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 16 अप्रैल से 31 मई के बीच मतदान केंद्र और ब्लाक समितियों का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी और आखिर भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।
अब 10, जनपथ में बोली लगेगी! @INCIndia में चुनाव नहीं होता, हर पद की बोली लगती है!
जो सबसे बड़ा सेठ होगा वो बोली में जीत जाएगा! pic.twitter.com/EQtxEHVUTB— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 18, 2022
अब 10 जनपथ में बोली लगेगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। यह जानकारी मध्य प्रदेश संगठन के चुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर बनाए गए रामचंदर खूंटिया ने एक दिन पहले दी थी। उधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि अब 10, जनपथ में बोली लगेगी! कांग्रेस में चुनाव नहीं होता, हर पद की बोली लगती है! जो सबसे बड़ा सेठ होगा वो बोली में जीत जाएगा ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें