Advertisment

रायसेन में कार्यकर्ताओं को मंत्री की सीख: स्वागत समारोह में राज्य मंत्री पटेल बोले- किसी का फोन टेप करना अच्छी बात नहीं

Narendra Shivaji Patel Viral Video: रायसेन में कार्यकर्ताओं को मंत्री की सीख: स्वागत समारोह में राज्य मंत्री पटेल बोले- किसी का फोन टेप करना अच्छी बात नहीं

author-image
Rohit Sahu
रायसेन में कार्यकर्ताओं को मंत्री की सीख: स्वागत समारोह में राज्य मंत्री पटेल बोले- किसी का फोन टेप करना अच्छी बात नहीं

Narendra Shivaji Patel Viral Video: रायसेन में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ऐसे कार्यकर्ताओं को नसीहत दी जो अपने ही पार्टी की बातें इधर-उधर करते हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी का फोन टेप करना अच्छी बात नहीं है। आपको बात दें वे बीजेपी ऑफिस में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए थे।

Advertisment

[video width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/shivaji-mantri-.mp4"][/video]

क्यों नाराज हुए राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ?

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ऐसे कार्यकर्ताओं को नसीहत दी जो अपने ही पार्टी की बातें इधर-उधर करते हैं। ऐसे कार्यकर्ता जो अपने ही साथियों का फोन टेप करते हैं और पब्लिक में सुनाते हैं, उन पर नाराजगी जताई।

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने क्या कहा ?

मंच पर संबोधन के दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि खुद के गिरेबान में झांको कि तुम लोग क्या हो। तुमसे 2 बातें नहीं पचतीं। कार्यालय में जाकर फोन टेप कर लाते हो। कभी किसी कार्यकर्ता का फोन टेप करके बाजार में सुनाते फिरते हो और अपने आप को कार्यकर्ता बोलते हो। शर्म करना चाहिए।

Advertisment

https://twitter.com/nsp2106/status/1879890172034056678

कार्यक्रम में सांची के विधायक और पूर्व एमपी के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे। नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उनकी मौजूदगी में कार्यकर्ताओं खूब खरी खरी सुनाई है।

यह भी पढ़ें: 9 और बीजेपी जिला अध्यक्षों का ऐलान: शिवराज के गढ़ सीहोर में नरेश मेवाड़ा, ग्वालियर ग्रामीण में प्रेमसिंह राजपूत को कमान

BJP Minister On Jila Adhyaksh: Narendra Shivaji Patel Viral Video:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें