/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DI04VS15-MP-News-13.webp)
रिपोर्ट- गौतम
BJP Minister Karan Singh Verma Tehsildar: गुरुवार को मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर के महोडिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें तहसीलदार चंचल जैन के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिली। मंच से ही मंत्री वर्मा ने सख्त लहजे में कहा, "अब तहसीलदार को जिले से ही भगा देंगे। बता दें बुधवार को भी मंत्री करण सिंह वर्मा ने भोपाल में हुजूर तहसील के तहसीलदार को भी इसी सख्ती भरे लहजे मे समझाया था और कहा था कि काम में लापरवाही करोगे तो सस्पेंड कर दूंगाा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877410098965827965
शहीद स्मारक का लोकार्पण और सैनिकों को सम्मान
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने 7.80 लाख रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी भवन, 8.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया, 3.82 लाख रुपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल और 1 लाख रुपये की लागत से बने शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। वहीं, गुराड़ी ग्राम में 41 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भी किया गया।
राजस्व मंत्री ने शहीद सैनिक मोरसिंह धनगर की स्मृति में बनाए गए शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, "देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं। उनके इस बलिदान की वजह से हम आज सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं।" कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।
ग्रामीणों से सुनी समस्याएं
कार्यक्रम में सन्नी महाजन, जनपद सीईओ नमिता बघेल, बीएमओ डॉ. अंकित सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: पंचनद के तट पर रेत कला का प्रदर्शन: सैंड आर्टिस्ट हिमांशु शेखर परिदा ने पांच नदियों के संगम पर पहली बार जादू बिखेरा
बुधवार को भी भोपाल के एक तहसीलदार को लगाई थी फटकार
भोपाल जिले में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक और राजस्व महा-अभियान 3.0 की समीक्षा के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने जिले के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि काम में लापरवाही बरती गई तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। दरअसल, हुजूर तहसील में राजस्व से जुड़े मामलों के लंबित होने पर मंत्री वर्मा ने यह सख्त रुख अपनाया।
यह भी पढ़ें: सिगड़ी जलाकर सोए फिर नहीं उठे 2 नाबालिग: सिंगरौली में कमरे में मिले दोनों के शव, कमरे में आप भी तो नहीं जलाते अंगीठी!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें