Advertisment

BJP Minister Arvind Bhadoria बोले, कांग्रेस में 40 दूल्हे हैं पर दिख नहीं रही दुल्हन

सूट सिलवाने के बयान पर अब सहकारिता मंत्री bjp-minister-arvind-bhadoria-said डॉ. अरविंद भदौरिया का बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
BJP Minister Arvind Bhadoria बोले, कांग्रेस में 40 दूल्हे हैं पर दिख नहीं रही दुल्हन

भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे दोनों प्रमुख पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे ​हैं। जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान इस समय सुर्खियों में है तो वहीं उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कई तरह की बातें कही।

Advertisment

Digvijaya Singh ने कहा सीएम बनने के लिए बीजेपी के 7 लोग सिलवाए हुए हैं सूट, लेकिन शपथ लेंगे कमलनाथ

[caption id="attachment_209370" align="alignnone" width="1076"]digvijay singh mp news digvijay singh mp news[/caption]

कई तरह की प्रतिक्रिया दी
कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी नेताओं द्वारा सूट सिलवाने के बयान दिया। इसके बाद बीजेपी दिग्विजय सिंह पर हमलावार हो गई। बीजेपी के अलग अलग नेताओं द्वारा उनके इस बयान पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी।

Advertisment

होटल में खाना खाने वाले हो जाएं सावधान, सामने आई ये तस्वीर,लोग हैरान

[caption id="attachment_209369" align="alignnone" width="1040"]digvijay singh mp news today digvijay singh mp news today[/caption]

दुल्हन दिख नहीं रही है
सूट सिलवाने के बयान पर अब सहकारिता मंत्री bjp-minister-arvind-bhadoria-said डॉ. अरविंद भदौरिया का बयान सामने आया है। सहकारिता मंत्री ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि वे अभी सदमे से उबर नहीं पाए हैं। भदौरिया ने कहा दिग्विजय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। डॉ. मंत्री भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस में 40 दूल्हे हैं, उन्हें दुल्हन दिख नहीं रही है।

MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की तैयारी तेज, जानें क्या है मामला

Advertisment

[caption id="attachment_209367" align="alignnone" width="1151"]digvijay singh mp news in hindi digvijay singh mp news in hindi[/caption]

संभावित CM उम्मीदवारों के नाम लिए
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सागर में कुछ दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर बयान दिया था। दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित CM उम्मीदवारों के नाम लिए थे। उन्होंने कहा था, भाजपा में 7 लोग CM बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं।

[caption id="attachment_209366" align="alignnone" width="1072"]digvijay singh mp news in sagar digvijay singh mp news in sagar[/caption]

Advertisment

इन नेताओं के लिए नाम
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भूपेंद्र सिंह, भार्गव जी और वीडी शर्मा तैयारी में हैं कि कब मौका मिल जाए, लेकिन मौका नहीं मिलेगा। शपथ ग्रहण होगा तो नवंबर-दिसंबर में कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे।

Congress party 40 grooms bjp minister arvind bhadoria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें