Advertisment

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर फिर उठे सवाल: कांग्रेस MLA को आया बीजेपी की सदस्यता मैसेज, बीजेपी नेता भी उठा चुके सवाल

BJP Membership Campaign: बीजेपी के सदस्यता अभियान पर फिर उठे सवाल: कांग्रेस MLA को आया बीजेपी की सदस्यता मैसेज, बीजेपी नेता भी उठा चुके सवाल

author-image
Rohit Sahu
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर फिर उठे सवाल: कांग्रेस MLA को आया बीजेपी की सदस्यता मैसेज, बीजेपी नेता भी उठा चुके सवाल

BJP Membership Campaign: बीजेपी के सदस्यता अभियान पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। इस बार कांग्रेस नेता ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जी बताया है। कांग्रेस विधायक ने अपने पास आए मैसेज को भी दिखाया। कांग्रेस विधायक के पास बीजेपी की सदस्यता वाला मैसेज आया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये पूरा अभियान ही फर्जी है। वहीं बीजेपी का कहना है कि उन्होंने खुद मिस कॉल दी है।

Advertisment
फर्जी तरीके से सदस्य बनाने का किया दावा

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिए बधाई संदेश मिला, जिससे विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस नेता ने इसे भाजपा के सदस्यता अभियान की फर्जी प्रक्रिया बताया है, जबकि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेता खुद ही मिस्ड कॉल करते हैं और फिर मैसेज आने पर सदस्यता की बात कहते हैं।

बीजेपी विधायक बोले खुद मिस कॉल करते हैं 

बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने कांग्रेस विधायक के सवाल उठाने पर कहा कि हमारा परिवार वैसे ही इतना बड़ा है कि हमें लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना को सदस्य बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्य बन गए हैं। नौ करोड़ पूरे देश में बने हैं, कांग्रेस के दो नेताओं से भाजपा को क्या फर्क पड़ेगा।

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
Advertisment

जबलपुर के पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने भी बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर X पर लिखा था- भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए। मेरे फोन पर +917880298199 नंबर से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था, जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे हैं। हालांकि इस पोस्ट के बाद उन्होंने बाद में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए डेढ़ करोड़ सदस्य बनने पर बधाई थी।

Congress madhya pradesh bjp madhya pradesh news mp politics BJP membership campaign Lakhan Ghanghoria BJP Membership Campaign Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें