Advertisment

BJP Membership Campaign: बीजेपी और एबीवीपी की आपस में ठनी! सदस्य बनाने कॉलेज में घुसे विधायक, ABVP ने उल्टे पांव लौटाया

BJP Membership Campaign: बीजेपी और एबीवीपी की आपस में ठनी! सदस्य बनाने कॉलेज में घुसे विधायक, ABVP ने उल्टे पांव लौटाया

author-image
Rohit Sahu
BJP Membership Campaign: बीजेपी और एबीवीपी की आपस में ठनी! सदस्य बनाने कॉलेज में घुसे विधायक, ABVP ने उल्टे पांव लौटाया

BJP Membership Campaign: आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी और बीजेपी की आपस में ठन गई है। इंदौर और दमोह में एक सरकारी कॉलेज में बीजेपी के सदस्यता अभियान को एबीवीपी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध किया। एबीवीपी ने कहा कि शिक्षा के स्थानों को राजनीति का मंच न बनाया जाए। छात्रों ने नारे लगाए और प्राचार्य का विरोध किया, जिससे कॉलेज के भीतर सदस्यता अभियान रोक दिया गया। दमोह में तो एबीवीपी के सदस्यों ने बीजेपी विधायक को ही उल्टे पांव लौटा दिया।

Advertisment
कॉलेज के गेट पर लगाया ताला

दरअसल इन दिनों बीजेपी द्वारा सदस्यता अभियान (BJP Membership Campaign) चलाया जा रहा है। इसी को लेकर दमोह की हटा सीट से विधायक उमा देवी खटीक अपने बेटे और कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को शासकीय राघवेंद्र सिंह हजारी कॉलेज पहुंची थीं। जहां छात्र-छात्राओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाने लगी। इसकी जानकारी लगते ही विद्यार्थी परिषद (ABVP) को मिली। जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विरोध शुरू किया और बीजेपी विधायक को लौटने पर मजबूर कर दिया और कॉलेज गेट पर ताला लगवा दिया।

इंदौर में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लौटाया

इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला और बीजेपी इंदौर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी इंदौर के शासकीय होल्कर साइंस कॉलेज पहुंचकर सदस्यता अभियान चला रहे थे। जिसको लेकर छात्रों ने विरोध किया। विधायक ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। हालांकि एबीवीपी के लोग विरोध पर अड़े रहे इसके बाद प्राचार्य सुरेश टी सिलावट को एक लिखित आदेश जारी करना पड़ा कि एबीवीपी की सहमति के बिना कॉलेज परिसर के अंदर कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

कॉलेज के प्राचार्य से हुई बहस 

इंदौर और दमोह दोनों जगह पर बीजेपी नेताओं को कैंपस में आने के लिए कॉलेज के प्राचार्य ने अनुमति दी थी। जिसके विरोध में छात्रों ने प्राचार्य को घेरकर सवाल किए। छात्रों ने कहा कि कॉलेज परिसरों में किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment
यह भी पढ़ें: भोपाल में 3 दिन से लापता बच्ची का शव मिला: किताब लेने के लिए घर से निकली थी, हत्या की आशंका पर हिरासत में 2 संदेही
बीजेपी बोले हम बाहर से सदस्यता लेगें अंदर नहीं जाएंगे

बीजेपी के नेताओं ने इस मामले पर कहा कि एबीवीपी और हमारी विचारधारा समान है। उनका स्टैेंड सही है हम कॉलेज के अंदर नहीं जाएंगे। उन्हें कुछ गलतफहमी हुई थी जो दूर हो गई है। उन्होंने हमारा विरोध नहीं किया है। वहीं एबीवीपी के एक सदस्य ने कहा कि हमारी विचारधार भले ही बीजेपी से मिलती हो लेकिन कॉलेज शिक्षा का मंदिर है यहां किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: रनिंग प्रैक्टिस के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरा, मौत

Advertisment

madhya pradesh news abvp against bjp membership drive in indore conflict between bjp and abvp bjp vs abvp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें