CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में अब लगभग 3 महीने ही बचे हैं। 10 मार्च तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। लोकसभा में भी कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जिस तरह चुनाव के ठीक पहले ताबड़तोड़ रैली निकालकर कांग्रेस से जीती हुई बाजी छीन ली थी। उसी तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव में भी बड़े स्तर पर अभियानों की रणनीति बनाई जा रही है।
क्या है बीजेपी का दावा
बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव (CG News) में हारी हुई सीटों बस्तर और कोरबा में माइक्रो मैनेजमेंट पर काम कर रही है। विधानसभा इलेक्शन की तरह फिर से बड़े नेताओं का गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी का दावा है, कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को 30 सीटों पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे। बीजेपी इसे अपनी जीत के लिए लोकसभा में भी बरकरार रखना चाहेगी।
संबंधित खबर: CG Bjp: खत्म हुई छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर तय किया ये लक्ष्य
लोगों को जोड़ने के लिए बनाई जाएंगी कमेटी
बता दें कि इसके साथ ही (CG News) बीजेपी युवा मोर्चा के बैनर तले नए मतदाताओं को जोड़ने पर काम कर रही है। तो वहीं पूरी मेहनत के साथ महिला मोर्चा लखपति दीदी कार्यक्रम भी कराया जाएगा। पार्टी में नए लोगों को जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का काम भी पार्टी करेगी। पार्टी का ये गांव चलो अभियान देश भर में बड़े स्तर चलेगा। जिसके लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जाएंगी।
संबंधित खबर: CG News: BJP ने लोकसभा चुनाव का लिया संकल्प, युवा मोर्चा को सौंपा 5 प्वाइंट का एक्शन प्लान
बीजेपी का दाव
BJP विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी आचार संहिता लगने से पहले ही प्रत्याशियों को उतार सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है। चार सांसदो को विधानसभा चुनाव लड़ाने वाली बीजेपी कई सीटों पर युवा चेहरों पर दाव लगा सकती है। अब आगे ये देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के किए गए नए प्रयास (CG News) लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देंगे या नहीं।
कांग्रेस करेगी 2 नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
कांग्रेस को सत्ता में रहते हुए 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। लेकिन सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 2019 के मुकाबले 2024 में ज्यादा सीट जीतने का दावा किया है। लेकिन पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है और जल्द ही 2 नए कार्यकारी अध्यक्षों के नाम की घोषणा करेगी। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा अधिक जिला अध्यक्षो के नाम भी बदले जाएंगे। कार्यकारी अध्यक्षों के लिए दो नाम इन दिनों चर्चा में है। रायपुर से पश्चिम पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और भिलाई नगर से विधायक देवेंन्द्र यादव।
ये भी पढ़ें :
पैकेजिंग फैक्ट्री पर जीएसटी टीम की रेड,अधिकारीयों ने बेहिसाब कच्चा माल किया जब्त
Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, इंफाल में लगा कर्फ्यू