BJP Delhi Meeting: दिल्ली के BJP बीजेपी हेडक्वॉर्टर (BJP Delhi Meeting) में चल रही बैठक का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। आज शनिवार को माना जा रहा है कि लोकसभा 2024 को लेकर रणनीति तैयार हो सकती है।
साथ ही सरकारी योजनाएं कैसे आम जनता तक पहुंचें, (Government Scheme Strategy) इसे लेकर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इसमें पीएम मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।
जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता
कल से शुरू हुई दो दिनी बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। वे पार्टी ने शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि कैसे मोदी सरकार की योजनाओं की आम लोगों तक पहुंचाना है, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिले।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार बैठक में पार्टी के अलग-अलग विंग और राज्य इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए जाएंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) की तैयारी पर भी बात हो सकती है।
जीत के बाद BJP की पहली बैठक
आपको बता दें 3 दिसंबर को आए नतीजों में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यह बीजेपी की पहली बैठक है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में एमपी और राजस्थान के मंत्रिमंडल पर भी चर्चा हो सकती है।
लोकसभा में 150 नए प्रत्याशी उतार सकती है BJP
विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा एक साथ कई फॉर्मूलों पर काम करते हुए 150 नए प्रत्याशी उतार सकती है।