रायपुर। BJP meeting in Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 54 सीटें जीत कर अब सत्ता की कमान संभालने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस महज 35 सीटों पर सिमटकर रह गई है।
चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी में CM पद को लेकर मंथन शुरू हो गया है। बीजेपी ने रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। जहां सभी विधायक एक दूसरे से फेस-टू-फेस बात करेंगे। इसी के साथ खबर है कि इस बैठक में बीजेपी CM का नाम भी तय कर सकती है।
कांग्रेस की हार पर बोले रमन सिंह
कांग्रेस की हार को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान दिया है, उन्होने कहा कि कांग्रेस के 5 साल से भ्रष्टाचार में लिप्त थी, जिसके आतंक से जनता मुक्त होना चाहती थी।
उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश के चेहरे को हटाना चाहती थी, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का शोषण किया है। जनता ने बस्तर से सरगुजा तक सब कुछ बदल कर दिखा दिया है।
उन्होने कहा कि भूपेश के चेहरे को बदलने के लिए सारे मंत्रियों को हटा दिया है, जनता ने उपमुख्यमंत्री को भी हरा दिया और मुख्यमंत्री खुद बाल बाल बचे हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि ‘अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो’ प्रधानमंत्री ने एक बार कहा और गांव-गांव का बच्चा-बच्चा इसे दोहराता रहा। छत्तीसगढ़ में नया सवेरा आएगा, खुशहाली के साथ विकास होगा।
बैठक में ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत प्रदेश बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नवीन बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि मांडविया छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए पार्टी के संयुक्त प्रभारी भी हैं।
इसके अलावा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय समेत सभी 54 नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
Ladli Behna Yojana: क्या है लाडली बहना योजना जिसने किया गेम चेंज, जानें अगली किस्त का पैसा कब आएगा?
4 December History: आज के दिन सती प्रथा पर लगी रोक, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में अब BJP सरकार! किसे-कितने प्रतिशत मिले वोट
BJP meeting in Raipur, Chhattisgarh CM name, Dr. Raman Singh, Raipur News, Chhattisgarh BJP meeting, रायपुर में BJP की बैठक, छत्तीसगढ़ CM का नाम, डॉ. रमन सिंह, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ BJP की बैठक