Advertisment

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चौंका सकती है बीजेपी, 8 सांसदों की टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा बदलाव को अपना सकती है। इस बार भाजपा के कई सांसदों का टिकट कटना तय है।

author-image
Manya Jain
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चौंका सकती है बीजेपी, 8 सांसदों की टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में चौंका सकती है बीजेपी
  • 8 सांसदों की टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी
  • इन सांसदों का नाम हो सकता है शामिल 
Advertisment

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा बदलाव को अपना सकती है। इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा के कई सांसदों का टिकट कटना तय है।

यह लोकसभा चुनाव कई तरह से ऐतिहासिक होगा। ऐसे में गरीब जिनके पास विजन ,उपलब्धि और नई सोच, धन के अभाव होने के वाबजूद में राजनीति के मैदान में उतरने का साहस नहीं उठा पाते हैं.

ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी  उन्हें भी लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती हैं।

Advertisment

अपने फैसलों से सभी को चौकाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में भी आश्चर्यजनक निर्णय कर सकते हैं।

   इन 8 सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी

छत्तीसगढ़ से बीजेपी की बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और जांजगीर-चांपा सांसद का टिकट कट सकता है।

इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्ग सांसद विजय बघेल को बीजेपी फिर से मौका दे सकती है।

Advertisment

   उम्मीदवारों की से बाहर हो सकते हैं ये नाम

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी रणनीति बना रही है. ऐसे में  बीजेपी कुछ नामों को उम्मीादवारों की लिस्ट से बाहर कर चौंका सकती है।

रायपुर से सुनील सोनी

बिलासपुर से अरुण साव

जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले

रायगढ़ से गोमती साय

सरगुजा से रेणुका सिंह

जनांदगांव से संतोष पांडे

कांकेर से मोहनलाल मंडावी

महासमुंद से चुंनी लाल साहू

chhattisgarh news cg news in hindi loksabha election 2024 Chunav 2024 cg chunav chhattisgarh loksabha election 2024 loksbha chunaav news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें