/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-04-14-at-10.01.52-AM.jpeg)
हाइलाइट्स
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया
अगले 5 साल तक जारी रहेगी मुफ्त राशन की योजना
आयुष्मान में बुजुर्गों और ट्रांसजेंडरों को किया जाएगा शामिल
BJP Manifesto 2024: बेजेपी हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया है. इसमें बीजेपी ने 14 अहम बातों पर जोर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया
पीएम ने योजना के लाभार्थियों को सौंपी कॉपी
प्रधानमंत्री मोदी ने अलग अलग वर्गों के योजनाओं के लाभार्थियों को घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2024) की कॉपियां सौंपी. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों के लिए मोदी की गांरटी है. राशन मुफ्त, दवाईंयां मुफ्त, इलाज मुफ्त, है. 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मुफ्त मिलेगा फिर वो किसी भी वर्ग के क्यों न हों.
एक देश एक चुनाव पर जोर
बीजेपी के संकल्प पत्र में एक देश एक चुनाव पर जोर दिया है.बीजेपी एक देश एक चुनाव के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू करेगी.
सीएम मोहन ने संकल्प पत्र पर दी प्रतिक्रिया
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरु से डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूल भाव को समझते हुए आगे बढ़ रही है. भाजपा की पंच निष्ठाओं में से एक लोकतंत्र भी है. मैं भी संकल्प पत्र समिति में सदस्य रहा हूं इस नाते मुझे अत्यंत आनंद है कि आज अंबेडकर जयंती पर भाजपा के संकल्प पत्र विमोचन हुआ.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1779390993105629554
BJP Manifesto की खास बातें
मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल तक लागू करने की योजना बीजेपी ने मोदी की गारंटी संकल्प पत्र में शामिल की है. इसके साथ ही बीजेपी ने 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल है. सस्ती रसोई गैस को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है. इसके साथ ही करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने का लक्ष्य भी बीजेपी ने आने वाले पांच सालों के लिए रखा है.
यह भी पढ़ें: बस्तर लोकसभा सीट: 20 सालों तक रहा बीजेपी का राज, 1996 तक जीतते रहे निर्दलीय उम्मीदवार, जनता इस बार किसका देगी साथ?
इलेक्ट्रिकल व्हीकल की चार्जिंग व्यवस्था मुफ्त उपल्ध करवाई जाएगी. मुद्रा योजना की लोन की सीमा दस लाख से 20 लाख तक करने का वादा किया गया है. ट्रांसजेंडरों को भी आय़ुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाएगा. PM KISAN सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी जारी रहेगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें