/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MANDLA-AAG.jpg)
सिलीगुड़ी।पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक मंडल कार्यालय में देर रात भीषण आग की वजह से जलकर खाक हो गया। यह घटना देर रात लगभग एक बजकर 45 मिनट हुई। हालांकि, तड़के तीन बजे आग पर काबू पाया जा सका।
दमकलकर्मियों की मदद बुझायाआग
बकौल पुलिस, सिलीगुड़ी के डाबग्राम इलाके में पार्टी कार्यालय में लगी आग को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दमकलकर्मियों की मदद से तड़के लगभग तीन बजे बुझाया। इस बीच, भाजपा के सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यालय को हटाने के लिए धमकियां मिल रही हैं।
ऐसे में मामले की सटीक जानकारी के लिए गहन जांच की जरूरत है।
बता दें कि भाजपा का मंडल कार्यालय वार्ड 23 में सूर्य नगर मैदान के पास एक मकान में स्थित था। ऐसे में मकान मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
TMC ने लगाया आरोप
वहीं, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव बाबुल पाल ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को महज राजनीति करने के लिए एक कारण की जरूरत है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1672148911346315264?s=20
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें