Advertisment

Loksabha Elections 2024: BJP ने 6 लोकसभा सीटों पर बनाया कैंडिडेट्स का पैनल, विजयवर्गीय बोले- छिंदवाड़ा से लड़ा सकते हैं शिवराज को चुनाव

Loksabha Elections 2024: BJP ने 6 लोकसभा सीटों पर बनाया कैंडिडेट्स का पैनल, विजयवर्गीय बोले- छिंदवाड़ा से लड़ा सकते हैं शिवराज को चुनाव।

author-image
Preetam Manjhi
Loksabha Elections 2024: BJP ने 6 लोकसभा सीटों पर बनाया कैंडिडेट्स का पैनल, विजयवर्गीय बोले- छिंदवाड़ा से लड़ा सकते हैं शिवराज को चुनाव

   हाइलाइट्स

  • BJP ने 6 लोकसभा सीटों पर बनाया कैंडिडेट्स का पैनल।
  • छिंदवाड़ा से लड़ा सकते हैं शिवराज को चुनाव।
  • BJP ने सीटों पर भेजे पैनल में नाम।
Advertisment

Loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में BJP अपने फैसलों से चौंका सकती है। लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में MP की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं। मीटिंग में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कि छिंदवाड़ा से पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव लड़ा सकते हैं।

बता दें, कि 27 फरवरी को मध्यप्रदेश में 5 राज्यसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में BJP जल्द ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। ऐसा माना जा रहा है, कि BJP राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

   BJP ने इन सीटों पर इनके नाम पैनल में भेजे

सूत्रों के मुताबिक मुरैना लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ब्रजराज सिंह चौहान के साथ पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम पैनल में भेजा है।

Advertisment

जबलपुर सीट से निवर्तमान सांसद राकेश सिंह के और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रहलाद पटेल साथ ही आशीष दुबे, सुशील तिवारी का नाम शामिल है।

सीधी सीट से रीति पाठक और पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी के साथ कांतदेव सिंह के नाम शामिल है।

दमोह सीट से प्रहलाद पटेल के साथ ऋषि लोधी, जयंत मलैया के साथ प्रद्युम्न लोधी का नाम शामिल हैं।

Advertisment

होशंगाबाद सीट से रामपाल सिंह, सीताशरण शर्मा, विजयपाल, नरेंद्र पटेल सिंह के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस की कब्जे वाली सीट छिंदवाड़ा से BJP जिलाध्यक्ष बंटी साहू, मोनिका शाह बट्‌टी और नत्थन शाह का नाम शामिल है। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को उतारने की भी बात कही है।

संबंधित खबर:Action on Harda Blast: ह्यूमन राइट्स कमीशन ने ACS गृह, IG-कमिश्नर नर्मदापुरम से मांगी 15 बिंदुओं पर जानकारी, NGT ने ये दिया बड़ा आदेश

Advertisment

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हरदा हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया गया।

   राज्यसभा में घोषित हो सकते हैं इनके नाम

आपको बता दें, कि अप्रैल में खाली हो रहीं मध्प्रदेश से राज्यसभा की 5 सीटों पर आने वाली 27 फरवरी को चुनाव होना है। BJP के धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह, एल मुरुगन, कैलाश सोनी के साथ कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। BJP के कब्जे वाली 4 सीटों में से 2 सीटों पर धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरुगन फिर राज्यसभा जा सकते हैं। 2 सीटों पर जयभान सिंह पवैया, विनोद गोटिया, लाल सिंह आर्य के साथ रंजना बघेल के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं।

संबंधित खबर:MP News: 16 निगम और 4 नगरपालिका में चलेंगी पिंक बसें, सिर्फ महिलाएं करेंगी सफर, ड्राइवर और कंडक्टर भी फीमेल रहेंगी

   बैठक में ये नेता रहे मौजूद 

BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में CM डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया,  प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, राकेश सिंह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद गजेंद्र पटेल के साथ अनुसूचित  जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मौजूद रहे।

   ध्यानाकर्षण में आत्मानंद स्कूल को लेकर चर्चा

अजय चंद्राकर ने आर डी तिवारी स्कूल के जर्जर भवन और छत के स्लैब गिरने का मामला उठाया। पूछा कि स्मार्ट सिटी के मद से मेंटनेंस में किस नियम से मद का उपयोग किया गया। कौन सी तकनीकी संस्था है, जिसने कार्य संपादित किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब में कहा, कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बाद टीसीआईएल तकनीकी संस्था है उसी के द्वारा प्रशिक्षण कर कार्य किया जा रहा है। मेसर्स शरद शुक्ला के द्वारा काम करवाया गया।

अजय चंद्राकर ने कहा इतना मेंटनेंस करवाने के बाद भी स्कूल में यह घटना घटी? पूरे प्रदेश में मेंटनेंस के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है? क्या उन पर कार्यवाही होगी?

बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब में कहा, कि लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। तुगलकी आदेश कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य किया जा रहा है।

अनुज शर्मा ने कहा पूर्व में भी ऐसी घटना हुई उसके बाद इंजीनियरों के द्वारा ऑडिट कराए जाने का निर्णय हुआ था, तो क्या आर डी तिवारी स्कूल का ऑडिट करवाया गया था?

बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब में कहा, कि इसका ऑडिट करवाया गया है।

भावना बोहरा ने पूछा स्मार्ट क्लास, टीचर्स को लेकर कई प्रकार की विसंगतियां हैं?

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कि कोई भी शिकायत आएगी उसमे कार्यवाही करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि कोई अलग से सेट-अप मंज़ूर किया गया है क्या?

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कि इसके लिए अलग से सेट-अप नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा कई मदों से कार्य किया का रहा है, लेकिन जल्द ही इन सभी स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग के अंदर के लाएंगे।

अजय चंद्राकर ने कहा, कि आत्मानंद स्कूल भूपेश बघेल के आनंद के लिए खोला गया है

धर्मलाल ने कहा, कि कलेक्टर के आदेश तक वह स्कूल चलेगा। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ का काम इन्होंने किया है। यह कलेक्टर के नियंत्रण में ना रहे शासन के नियंत्रण में रहे।

धर्मजित सिंह ने कहा कई महापुरषों जिन्होंने जमीन को दान में दिया है, उनका भी नाम बदल कर आत्मानंद कर दिए हैं?

राजेश मूणत ने कहा, कि क्या मंत्री ने एकरूपता में लाने की बात को कहीं है, उसमे एडमिशन की भी कोई विशेष व्यवस्था करेंगे।

hindi news Bansal News bhopal news news in hindi MP news bjp news Loksabha Elections 2024 bjp made panel candidates for 6 lok sabha seats loksabha election news shivraj can contest elections chhindwara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें