हाइलाइट्स
-
एमपी की 24 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित
-
गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया टिकट
-
विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान को टिकट
BJP Loksabha MP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीट में से 24 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीजेपी ने प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर,उज्जैन, धार और बालाघाट के लिए अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
इन सांसदों के टिकट कटे
भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर उनके स्थान पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव का टिकट काटकर उनकी जगह है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है.
सागर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद राज बहादुर सिंह का टिकट काटकर यहां से प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया गया है. रतलाम लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद जीएस डामोर की जगह प्रदेश सरकार में वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट दिया गया है.
विदिशा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतर गया है. ग्वालियर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद विवेक शेजवलकर का टिकट काटकर पूर्व शिवराज सरकार में मंत्री रहे भारत सिंह कुशवाहा को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है.
लोकसभा की इन सीटों पर बदले गए चेहरे
प्रदेश में लोकसभा की 5 सीटों पर बीजेपी ने चेहरे बदल दिए हैं. जबलपुर से आशीष दुबे को चुनाव मैदान में उतर गया है. पूर्व में यहां से सांसद रहे राकेश सिंह अब विधायक बनकर मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. मुरैना लोकसभा सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को चुनाव मैदान में उतर गया है. पूर्व में यहां से सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर अब विधानसभा अध्यक्ष के पद पर हैं.
सीधी से डॉक्टर राजेश मिश्रा को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. पहले यहां से रीति पाठक सांसद थी और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था और वह अब विधायक हैं। होशंगाबाद लोकसभा सीट से दर्शन सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है पूर्व में यहां से सांसद रहे राव उदय प्रताप सिंह विधायक बनकर अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। दमोह से राहुल लोधी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है बता दें कि यहां से सांसद रहे प्रहलाद सिंह पटेल विधायक बनकर अब प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
इन दिग्गजों को मिला टिकट (BJP Loksabha MP Candidates List)
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी अलोक शर्मा से बंसल न्यूज की खास बातचीत
संबंधित खबर: BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखें छत्तीसगढ़ में किसे कहां से मिली सीट?