BJP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (BJP Lok Sabha Elections) के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। सारे एग्जिट पोल धड़ाम हो गए हैं।
राजनीतिक पंडित अब किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। बस इंतजार है तो रुझान के बाद आने वाले फाइनल रिजल्ट का।
ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी (BJP Lok Sabha Elections) का गणित आखिर बिगड़ कैसे गया।
बीजेपी के गणित को बिगाड़ने में दल बदलु नेताओं का भी रोल रहा है। दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर पार्टी ने भरोसा किया।
पर इनमें से अधिकांश की हारने की संभावना है।
25 को टिकट दी, 20 हार रहे!
दल बदल कर बीजेपी का दामन थामने वाले 25 नेताओं को बीजेपी (BJP Lok Sabha Elections) ने टिकट दी। रुझानों की मानें तो इनमें से 20 के हारने की संभावना है।
इनमें जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, सिरसा से अशोक तंवर, हिसार से रणजीत सिंह चौटाला, बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, कोलकाता उत्तर से तापस रॉय, नगांव से सुरेश बोरा, कन्नूर से सी. रघुनाथ, पटियाला से परनीत कौर, जहीराबाद से बीबी पाटिल, नागर कुरनूल से भारत प्रसाद पोथूगंती, महबूबाबाद से ए. सीताराम नाईक, नलगोंडा से साईदी रेड्डी, वारंगल से अरुरी रमेश, नागौर से ज्योति मिर्धा, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे सहित अन्य ऐसे नेता पीछे चल रहे हैं।
जो अलग-अलग पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी (BJP Lok Sabha Elections) में शामिल हुए हैं।
ये सीटें जीतती तो ऐसी होती तस्वीर
इन 25 सीटों पर यदि ये ही नेता जीतते या बीजेपी अपने पुराने चेहरों पर दांव लगाती और वो जीतते तो तस्वीर इस समय बदली होती है। बीजेपी अभी 242 सीटों पर आगे है या जीत रही है।
यदि ये संभावित हार वाली 20 सीटें और जुड़ जाती तो बहुमत के आंकड़े से बीजेपी (BJP Lok Sabha Elections 2024) सिर्फ 10 सीट दूर होती।
तब शायद ऐसी परिस्थिति नहीं बनती जो अब बन गई है।