हाइलाइट्स
-
वाराणसी से पीएम मोदी, गांधी नगर से अमित शाह करेंगे दावेदारी
-
बीजेपी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट
-
पहली सूची में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया
BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें एससी के 27, ओबीसी के 57, एसटी के 18 उम्मीदवारों को लोकसभा का टिकट दिया गया है. पहली सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों लिए नाम जारी किए गए हैं. पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम शामिल है. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
राज्यवार प्रत्याशियों की संख्या
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं।
28 महिला प्रत्याशी, 47 युवाओं को मौका
पहली सूची में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया है. सूची में 50 साल से कम उम्र वाले 47 युवा चेहरे भी शामिल हैं. बीजेपी की दिग्गज नेता रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
इन दिग्गजों के नाम शामिल (BJP Candidate List)
यह भी पढ़ें: BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखें छत्तीसगढ़ में किसे कहां से मिली सीट?