/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-bjp-news-1-2.jpg)
भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 और विपक्ष के हमलों का जवाब देने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के बाद बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कहा, ''राम मंदिर जाने वाले सभी यात्रियों का प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर स्वागत करेंगे। इसी के अलावा बैठक में जो कार्य योजना बनाई गई, उसे पूरा करने में जुट जाएंगे।''
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/3-3-859x540.jpg)
बैठक में पूर्व सीएम शिवराज नहीं हुए शामिल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। चौहान विधानसभा सत्र के बाद दो दिवसीय दौरे पर अमरकंटक के लिए रवाना हो गए हैं।
बैठक में ये विधायक रहे मौजूद/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/3-2-859x540.jpg)
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी जगदीश देवड़ा, सीएम राजेंद्र शुक्ल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, विधायक भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रामेश्वर शर्मा, , प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, प्रीतम लोधी, सुरेंद्र पटवा, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश धुर्वे समेत अन्य विधायक शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
IPL Auction 2024: रातों-रात चमकी किस्मत, जानें सोल्ड और अन्सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
किरणमयी नायक को पद से हटाने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें