इंदौर। बुधवार की देर रात शहर में एक भाजपा नेता के बेटे की हत्या हो गई। हत्या से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके साथ ही एक ट्रक में भी आग लगा दी गई। गुस्साई भीड़ ने मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट की है। वहीं लगातार क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद किशनगंज के पिगडंबर में हुई हत्या की इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़ने शुरू कर दिए। मौके पर एडीएम पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है।
गौरतलब है कि किशनगंज के पिगडंबर इलाके में बुधवार देर रात सुजीत ठाकुर अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। इसके बाद इसी क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप से सुजीत का विवाद हो गया। जिसके बाद सुजीत ने महू से अपने लाग बुलवा लिए। इन लोगों ने और सुजीत ने कुलदीप पर हमला कर दिया। हमले के बाद कुलदीप भागते हुए फोरलेन तक पहुंच गया। जहां पर मौजूद हथियारबंद लोगों ने सुजीत और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इसमें सुजीत (20) के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। हमले में 6 अन्य घायल है। सभी को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सुजीत उदल सिंह ठाकुर का बेटा है। उदल सिंह भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं। किशनगंज में एक तरफ राऊ तो दूसरी तरफ सोनवाय टोल तक दो घंटे तक करीब 7 किमी लंबा जाम लग गया। रात भर अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। उनसे मारपीट भी की गई। एक ट्रक में आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया।