/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-leaders-Bihar-support-Pandit-Dhirendra-Shastri-Bageshwar-Dham-Bihar-Patna.jpg)
भोपाल/मुजफ्फरपुर। Bageshwar Dham बिहार में भाजपा के एक नेता ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शनिवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और एक अन्य नेता के खिलाफ अदालत में शिकायत दायर की।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh ED: शराब घोटाला मामले में रायपुर के महापौर के भाई की गिरफ्तारी
बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अगले सप्ताह पांच दिवसीय समागम के लिए पटना आने वाले हैं। वकील अनिल कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर की, जो भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ से भी जुड़े हुए हैं।
अपलोड किए गए वीडियो का हवाला
याचिकाकर्ता ने कुछ दिनों पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का हवाला दिया है, जिसमें जगदानंद सिंह और जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के समान है। याचिका पर 16 मई को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: रियल पॉलिटिक्स में, रील वाले मुद्दे! The Kerala Story पर सियासत के क्या है मायने?
यहां बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक अदालत में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बीते दिनों एक शिकायत दायर की गई है। अर्जी में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को कथित तौर पर हनुमान का अवतार बताकर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
स्थानीय अधिवक्ता ने शिकायत दायर की
मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) की अदालत में स्थानीय अधिवक्ता सूरज कुमार ने शिकायत दायर की है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 24 अप्रैल को राजस्थान में एक सभा में भगवान हनुमान का ‘अवतार’ होने का दावा किया था, जो हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं का अपमान था।
सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख
अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख तय की है। संयोगवश Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से पटना में पांच दिवसीय ‘मंडली’ आयोजित करने वाले हैं, लेकिन उनकी प्रस्तावित यात्रा को राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 8-14 May 2023: धनु राशि वाले पूरे सप्ताह करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, 12 मई को ये रहें सावधान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें