Advertisment

बैतूल में बीजेपी नेता ने पिस्टल से खुद को मारी गोली: मौके से छह पेज का सुसाइड नोट मिला, बीजेपी नेताओं के नाम लिखे

BJP Leader Suicide In Betul: बैतूल में बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली है। मौके से पुलिस को 6 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।

author-image
Rohit Sahu
बैतूल में बीजेपी नेता ने पिस्टल से खुद को मारी गोली: मौके से छह पेज का सुसाइड नोट मिला, बीजेपी नेताओं के नाम लिखे

BJP Leader Suicide In Betul: बैतूल में बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली है। मौके से पुलिस को 6 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। बीजेपी नेता  रविंद्र देशमुख ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। (BJP Leader Ravindr  Deshmukh) ने आत्महत्या की है। रविंद्र देशमुख (40) बीजेपी सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना क्षेत्र के मंडल उपाध्यक्ष थे। सुसाइड का कदम उन्होंने तब उठाया, जब घर में कोई नहीं था। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Advertisment
सुसाइड नोट में बीजेपी से जुड़े नाम

एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जारी है। नोट में 10 सितंबर को रविंद्र के दोस्त अनिल खवसे के अत्महत्या कर लेने का भी जिक्र है। जिसकी वजह से रुपयों के लेन-देन में परेशानी का हुई। इस नोट में बीजेपी से जुड़े कुछ लोगों के नाम के साथ ही अन्य नाम के होने की भी चर्चा है।

दोस्त ने किया था सुसाइड 

40 साल के रवि देशमुख की बगडोना में ही कंप्यूटर शॉप है। वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बहुत सक्रिय रहते थे। उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर है। उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया।  रवि देशमुख के परिवार में पत्नी किरण और 13 साल का बेटा तन्मय है। उनके पिता भी साथ ही रहते थे। बिल्डिंग में उनके बड़े भाई का परिवार भी रहता है। सोमवार सुबह जब वारदात हुई तब रवि देशमुख घर में अकेले थे। उनकी पत्नी मंदिर गई थी वहीं बेटा स्कूल जाने के लिए निकल चुका था। एक महीने पहले दोस्त ने भी सुसाइड किया था।

यह भी पढे़ं: बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉलिकल पार्क में एक तेंदुआ जंगल सफारी के दौरान बस पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ नजर आया।

Advertisment
बीजेपी ने किया था सम्मानित

रवि देखमुख भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष थे। हाल ही में उन्हें सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से सम्मानित भी किया गया था।  उन्होंने हाल ही में चले सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा एक हजार सदस्य बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Nobel Prize 2024: मेडिसिन में विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को 2024 का नोबेल, माइक्रो आरएनए की खोज के लिए मिला सम्मान

BJP leader betul news BJP Leader Suicide In Betul BJP leader commits suicide by shooting himself in Betul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें