हाइलाइट्स
-
बीजेपा नेता की मौत के मामले से उठा पर्दा
-
पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल
-
मृतक की बिजली के खंबे से बंधी हुई मिली थी लाश
BJP Leader Sucide Case: मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की मौत के मामले का राज खुल गया है. पुलिस ने् बताया कि बीजेपी नेता की मौत के लिए उनकी प्रेमिका ही जिम्मेदार है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Flight Cancelled in Raipur: इंडिगो फ्लाइट 35 मिनट हवा में रही, वापस रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि यह घटना (BJP Leader Sucide Case) 7 महीने पुरानी है. लोरमी के बीजेपी नेता और पूर्व एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल उर्फ शीलू का लोरमी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग से लगे एक खेत में बिजली के खंबे से बंधी लाश मिली थी. मृतक जिस किओस्क सेंटर को संचालित करता था, वहां 6 पन्ने का अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिला था.
धर्मांतरण करने और पैसे देने का दबाव बना रही थी आरोपी
पुलिस ने इस मामले (BJP Leader Sucide Case) की फॉरेंसिक जांच के बाद दो दिन पहले ही अन्य धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है. लोरमी के एसडीओपी माधुरी धिरही ने बतााया कि सुसाइड नोट में धर्मांतरण के लिए दबाव सहित पैसे उगाही का खुलासा हुआ है.
जिसका आरोप लोरमी थाना क्षेत्र की रहने वाली 32 साल की आरोपी प्रेमिका सोनिया लकड़ा पर लगा था. हालांकि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी प्रेमिका की तलाश में जुटी थी.
यह भी पढ़ें: CG Cricket Premier League: IPL की तर्ज पर होगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग, ऐसे होगा खिलाड़ियों का चयन
प्रेमिका कल भागने की फिराक में एक घर में छुपी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उसे लोरमी के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेलभेज दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा थी.
फिर भी मृतक से उसका प्रेम प्रसंग होने के चलते उक्त महिला लगातार पैसे देने समेत धर्मांतरण का दबाव बना रही थी. जिससे परेशान होकर बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल ने सुसाइड कर लिया.