भोपाल: देश में लगातार ईंधनों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अब बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर तंज कसा है। बीजेपी नेता स्वामी ने अनोखा ट्वीट कर भारत और नेपाल में पेट्रोल की कीमतों की तुलना की है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, घोर कलयुग है।
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 2, 2021
महंगे पेट्रोल को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- ‘राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपए और रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये है।’
स्वामी के इसी ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने स्वामी पोस्ट पर रिप्लाई किया, ‘आप ने ठीक कहा स्वामी जी, घोर कलियुग है।’
आपने ठीक कहा स्वामी जी। घोर कलियुग है। https://t.co/9BCyCB8asF
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) February 2, 2021
बता दें कि, दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण देश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंचने की अटकलें तेज हो गई हैं।