Gujarat: गुजरात के वलसाड जिले में उस वक्त अफरतफरी मच गई जब जिले के वापी नगर मंदिर के सामने भाजपा नेता शैलेश पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता मंदिर से अपनी पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें… Nawazuddin Siddiqui Case: क्या आलिया आई नवाज से सुलह के मूड में, पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
डूंगरा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार हमलावर कोचरवा गांव में शैलेश पटेल की कार के पास आए और उन्हें तीन या चार गोलियां मारीं जिससे उनकी मौत हो गई।
बता दें कि शैलेश पटेल, वापी तालुका की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष थे। वहीं, उनकी अचानक मौत पर भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने दुख जताया है। सुरेश पटेल ने कहा कि शैलेश अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने गये थे। पूजा करने के बाद वह बाहर आये और अपनी कार में पत्नी का इंतजार करने लगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे।
यह भी पढ़ें… MP News: परिवार संग भूख हड़ताल पर बैठे ये स्वास्थ्य कर्मचारी, 20 दिन से आंदोलन जारी
साढ़े सात बजे हुई घटना
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। जब मंदिर में पूजा कर रहीं पटेल की पत्नी शोर सुनकर मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को खून से लथपथ पाया। उन्होंने लोगों से मदद मांगी। जिसके बाद पटेल को वापी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय भाजपा नेताओं ने घटना पर शोक व्यक्त किया और इसकी जांच की मांग की। उधर पुलिस का कहना है कि वह इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इलाके में कुछ सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।