/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-Crime-News.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या
मृतक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी
आपसी रंजिश के चलते की हत्या
Indore Crime News: इंदौर में BJP नेता मोनू कल्याण के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने दोनों पीयूष और अर्जुन को भोपाल के पास मंडीदीप से पकड़ा हैं। दोनों यहां पर अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपे थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804722124143071487
ऐसे हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या करने वाले दोनों आरोपी पीयूष और अर्जुन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने इस दौरान मोनू की कॉल डिटेल भी खंगाली थी।
इंदौर-भोपाल रोड के टोल नाके पर दोनों बदमाश बाइक से जाते दिखाई दिए थे। पुलिस ने दोनों की आखिरी लोकेशन खंगाल कर मंडीदीप पहुंची। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
हत्यारों के बताए जा रहे ये नाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोनू पुत्र राजेंद्र कल्याणे की चिमनबाग चौराहे पर हत्या कर दी गई। जिन लोगों ने बीजेपी नेता की हत्या की उनके नाम पीयूष और अर्जुन बताए जा रहे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक से ज्यादा फायर किए थे। घटना के बाद मोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804757455345246496
आपसी रंजिश के चलते की हत्या
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की मोनू से रंजिश चल रही थी। इसी की वजह से आरोपियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की।
बताया जा रहा है कि मोनू उषा फाटक (Indore Crime News) का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और कई बीजेपी नेता रात में ही परिवार के पास पहुंचे।
मोनू ने चुनाव में निभाई थी अहम भूमिका
जानकारी के मुताबिक, मोनू युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष था। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक गोलू शुक्ला के चुनाव में मोनू की अहम भूमिका बताई जा रही थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-Crime-News-1-419x559.webp)
भगवा यात्रा का पूछा फिर मारी गोली
मोनू हर साल इलाके में भगवा यात्रा निकाला करते थे। वे शनिवार रात को भी यात्रा की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान पीयूष और अर्जुन बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने मोनू से बातचीत की और पूछा कि रैली का समय क्या है। यात्रा में कितने लड़के लेकर आना है।
इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने पिस्टल निकाली और मोनू पर दो फायर कर दिए। एक फायर पास ही में खड़े मोनू के दोस्तों पर हवा में किया। मोनू गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर गए। मोनू के दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद मोनू की मौत हो गई।
आरोपियों के थाने में पहले से भी दर्ज हैं केस
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-Crime-News-2.webp)
पुलिस के मुताबिक, पीयूष और अर्जुन दोनों पर पहले से थानो में अपराध भी दर्ज हैं। मृतक मोनू के परिवार में बड़े भाई सोनू, माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं।
[caption id="attachment_354042" align="alignnone" width="419"]
मोनू की हत्या के बाद समर्थकों ने आरोपियों के घर की तोड़फोड़।[/caption]
सूत्रों की मानें तो इंदौर पुलिस अफसरों ने दोनों आरोपियों को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही अलग-अलग थानों के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए लगाई है।
ये खबर भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में एक्शन: कॉलेजों के निरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर 6 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us