मुंबई। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसका मतलब होता है हार्ट अटैक इसके बाद तुंरत ही शाहनवाज को हॉस्पिटल ल जाया गया।
शाहनवाज हुसैन का हुआ ऑपरेशन
यहां पर डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान शाहनवाज की एंजियोप्लास्टी की इसका मतलब होता है एंजियोप्लास्टी में एंजियो यानी इसका मतलब हुआ धमनी, प्लास्टी यानी उसको ठीक करना। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश विजान ने हुसैन ऑपरेशन किया है। साथ ही अब हुसैन का इलाज सीनियर कंसल्टेंट डॉ. जलील पारकर की देखरेख में किया जा रहा है।
लीलावती अस्तपाल में इलाज जारी
बता दें कि शाहनवाज हुसैन गणेश दर्शन और पार्टी से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए मुंबई आए हुए थे। इसी दौरान उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और एसिडिटी की शिकायत हुई। इसके बाद मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने उन्हें लीलावती अस्तपाल भेजा।
डॉक्टरों को एक हार्ट में ब्लॉक मिला
शुरुआत में शाहनवाज ने बताया कि उन्होंने देर से डिनर किया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका 2D इको किया और सब कुछ सामान्य मिला। इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई। इस दौरान डॉक्टरों को एक ब्लॉक मिला और फिर स्टेंट डाला गया। फिलहाल, बीजेपी लीडर आईसीयू में हैं और उन्हें बुधवार को कमरे में शिफ्ट किया जाएगा।
डॉक्टरों ने कही ये बात
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डॉ पारकर ने कहा है कि करीब साढ़े चार बजे हुसैन ने उच्च हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए मुझे कॉल किया था इसके बाद बीजेपी नेता हुसैन अस्पताल पुहंचे तो पता चला कि उन्हें तो हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनका किया गया।
ये भी पढ़ें:
CG Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
PM Modi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कही यह बात
Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधते हैं अनंत, जानें इसे बांधने का मंत्र, तरीका
शाहनवाज हुसैन, हार्ट अटैक, मुंबई न्यूज, लीलावती अस्पताल, कार्डियक अरेस्ट, एंजियोप्लास्टी, Shahnawaz Hussain, Heart Attack, Mumbai News, Lilavati Hospital, Cardiac Arrest, Angioplasty