हाइलाइट्स
-
सरकार में बैठे लोग अपने घर भर रहे
-
सीएम से किया अपील,शुद्धिकरण अभियान चलाएं
-
प्रशासन में गंदगी को साफ करने की जरूरत
MP News: राजधानी भोपाल के जवाहर झील बाल उद्यान के जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों (renovation works) का अवलोकन के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य (former Rajya Sabha member) रघुनंदन शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा प्रशासन अधिकारियों के रवैये से बेहद नाराज दिखें।
उन्होंने मंच से ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और राजनीति में जो गंदगी है, उसे दूर करें।
सीएम मोहन यादव से की ये अपील
उन्होंने सीएम से कहा- शासन-प्रशासन और राजनीतिक जगत में गंदगी है। जिस तरह से पर्यावरण शुद्धि, जल और जलाशय शुद्धिकरण और गंदगी को समाप्त करने का अभियान चला रहे हैं, वैसे ही शासन-प्रशासन या राजनीतिक जगत में जो गंदगी है, उसे भी शुद्ध करने का अभियान चलाइए।
बता दें कि शर्मा ने लिंक रोड नंबर दो स्थित जवाहर बाल उद्यान झील के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में ये बातें कही।
भाजपा में दलाल और एजेंट घुसे
वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा, ” बहुत समय से मध्यप्रदेश शासन में ऐसे लोग हैं, जो स्वार्थ के कारण अपनी मनचाही जगह पर बैठे हैं। वे अपने घर भर रहे हैं और लोगों को तंग कर रहे हैं। लोगों की सेवा करने के स्थान पर उनकी सेवा ले रहे हैं।
ऐसे लोगों की पहचान कर उस अशुद्ध तत्व को बाहर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से संकेतिक निवेदन किया है कि कई बाहरी लोग भी दलाल, एजेंट के रूप मे सत्ता में घुसते हैं और सत्ता में बिचौलिए बन जाते हैं, उन्हें भी दूर करने की जरूरत है। ”
इससे पहले अपनी पार्टी पर महाभारत का दिया था उदाहरण
यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने प्रदेश की BJP सरकार और संगठन पर सवाल उठाया हो। इसके पहले भी वे कई बार खुलकर बयान दे चुके हैं।
इसके पहले उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के पहले बयान दिया था कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की स्थिति पांच पतियों की द्रोपदी जैसी हो गई है। BJP में अब हाईकमान जैसा कुछ बचा ही नहीं है, पार्टी में कोई हाईकमान है ही नहीं।