Advertisment

भाजपाई हुए नेता की दीपक सक्सेना से सियासी मुलाकात, क्या छूटेगा हाथ का साथ?

lok sabha chunav 2024: इन तस्वीरों में कांग्रेस से बीजेपी में गए सैय्यद जफर और उनके साथ कांग्रेस में मौजूद दीपक सक्सेना नजर आ रहे हैं।

author-image
Bansal news
भाजपाई हुए नेता की दीपक सक्सेना से सियासी मुलाकात, क्या छूटेगा हाथ का साथ?

lok sabha chunav 2024: सबसे पहले इस तस्वीर को देखिए गौर फरमाइए, इस तस्वीर में आपको हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में गए सैय्यद जफर और उनके साथ कांग्रेस में मौजूद दीपक सक्सेना नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बीजेपी नेता सैय्यद जफर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। 

Advertisment

publive-image

इस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा गया वो काबिल ए गौर है। जफर ने लिखा आदरणीय दीपक सक्सेना जी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन से उनके निवास पर मुलाकात हुई यह देश एक नई दिशा की ओर अग्रसर है।

दुनिया मोदी जी की तरफ देख रही है। मोदी जी के नेतृत्व पर कोई संदेह नहीं कर सकता है।

जब ये कैप्शन कांग्रेस के खेमे पहुंचा तो इससे कांग्रेसी खेमे के साथ-साथ सियासी भीतर खानों में भी हलचल मची है। दीपक सक्सेना के कांग्रेस के इस्तीफा के बाद से ही ये कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

दीपक सक्सेना कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं।

इधर सैय्यद जफर दीपक सक्सेना के घर पहुंचे ही थे कि छिंदवाड़ा में एक और सियासी हलचल कि सुगबुगाहट तेज होने लगी। खबर आई की दीपक सक्सेना के घर सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा जाएंगे।

कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे। दीपक सक्सेना को लेकर लगाए जा रहे कयास अब साफ नजर आ रहे हैं। दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें खत्म हो सकती हैं ।

बहरहाल लोकसभा चुनाव (lok sabha chunav 2024) के रण में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। इन झटकों में अगला नंबर किसका होगा ये तो वक्त ही बातएगा।

Advertisment

यह भी पढे़ें..

छूटेगा कमलनाथ का हाथ थामेंगे BJP का साथ, कमलनाथ के राइट हैंड को लेकर सभी समीकरण हुए साफ!

MP LokSabha Chunav 2024: क्या विदिशा से शिवराज को टक्कर देंगी पूर्व विंग कमांडर? जानें कौन हैं अनुमा आचार्य?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें