/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/121.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (national commission for scheduled tribes) के अध्यक्ष नंद कुमार साय (nand kumar sai) कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रायपुर एम्स में कोरोना (covid-19) की जांच में कराई थी।
बीजेपी नेता नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर जांच रिपोर्ट शेयर कर खुद संक्रमित होने की जानकारी दी है। इसी के साथ उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को से भी जांच कराने की अपील की। इससे पहले बीजेपी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शिवरतन शर्मा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव (coronavirus) आ चुकी है।
इसे भी पढ़ें-सीएम शिवराज ने शहीद मनीष को श्रद्धांजलि की अर्पित, परिजनों को 1 करोड़ देने का ऐलान
ट्वीट कर जानकारी दी
उन्होंने नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्कार आशा करता हूं कि आप सभी स्वस्थ एवं मंगल होंगे। मैं आप सबको यह सूचित कर रहा हूं कि, मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे आशा है आप सब की शुभकानाएं एवं प्रार्थनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सबके बीच उपस्थित हो जाऊंगा। मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए पिछले कुछ दिनों में कृपया अपना टेस्ट करा कर उपचार करवाएं।
https://twitter.com/nandksai/status/1298306335713484806
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us