Advertisment

BJP Leader Murder : भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने की बड़ी करवाई ,पत्नी सहित चार लोग गिरफ्तार

BJP Leader Murder : भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने की बड़ी करवाई ,पत्नी सहित चार लोग गिरफ्तार BJP Leader Murder: In the murder case of BJP leader, the police did big things, four people including wife arrested

author-image
Bansal News
BJP Leader Murder : भाजपा नेता की हत्या मामले में पुलिस ने की बड़ी करवाई ,पत्नी सहित चार लोग गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश। नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी मिर्जापुर गांव में नौ फरवरी को भाजपा के स्थानीय नेता वीरपाल की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को गिफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को वीरपाल की हत्या कर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ में पता चला कि वीरपाल की पत्नी नेहा का पिछले तीन साल से मुकेश उर्फ सोनू से प्रेम संबंध है। दोनों मिलकर वीरपाल को रास्ते से हटाना चाहते थे।

Advertisment

न्यायिक हिरासत में भेजा

उन्होंने बताया कि इसी बीच नेहा को पता चला कि वीरपाल को जमीन के लिये एक करोड़ का मुआवजा और भूखंड मिलने वाला है, इसके बाद हत्या की साजिश रची गई। उन्होंने बताया कि नेहा और मुकेश ने हत्या करने के लिए राजकुमार और भूदेव शर्मा को 50 हजार रुपये दिए। नौ फरवरी की रात चारों ने उसकी गला दबाकर हत्या की, इसके बाद शव पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। अरोपी इसके बाद शव पर रजाई डालकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वीरपाल के 13, 11 व सात साल के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Breaking News bansal bhopal news latest news MP Breaking News Today Hindi MP Samachar in Hindi news in hindi bjp leader murder BJP Leader Murder case BJP Leader Murder news BJP Leader Murder up news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें