Advertisment

Bjp Leader Murder: भाजपा नेता बिजयकृष्ण भुइया की हत्या, पार्टी ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के एक नेता का शव मिला है।

author-image
Bansal News
Bjp Leader Murder: भाजपा नेता बिजयकृष्ण भुइया की हत्या, पार्टी ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

तामलुक। Bjp Leader Murder  पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के एक नेता का शव मिला है। भाजपा ने इस हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया और घटना में संलिप्त लोगों के गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisment

पार्टी ने किया दावा

पार्टी ने दावा किया कि मोयना के भाजपा बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भुइया सोमवार शाम जब घर वापस लौटे तो कथित तौर पर ‘टीएमसी के गुंडों’ ने उनकी पत्नी के सामने उनकी पिटाई की और फिर जबरन मोटरसाइकिल से उन्हें लेकर चले गए।पार्टी ने कहा कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई।पुलिस ने कहा कि सिर पर चोट के निशान के साथ सोमवार देर रात भुइया का शव उसके आवास से कुछ दूरी पर बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी इस महीने होने वाले पंचायत चुनाव को जीतने के उद्देश्य से इलाके में ‘भय का माहौल’ बना रही है और इसके मद्देनजर उसने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ‘उत्पीड़न’ तेज कर दिया है।

पारिवारिक विवाद का नतीजा किया करार

हालांकि, सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता को सिरे से खारिज करते हुए इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा करार दिया है।वहीं, मोयना के पूर्व टीएमसी विधायक संग्राम डोलुई ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हत्या में कथित संलिप्तता के लिए ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मोयना में सड़क जाम किया।भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘‘हम टीएमसी के गुंडों की गिरफ्तारी के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

WEST BENGAL bjp leader murder Moyna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें