Advertisment

Chhattisgarh News : विधानसभा घेरकर प्रदेश सरकार पर बरसे भाजपा नेता

Chhattisgarh News : विधानसभा घेरकर प्रदेश सरकार पर बरसे भाजपा नेता, BJP leader lashed out at the state government by surrounding the assembly

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News : विधानसभा घेरकर प्रदेश सरकार पर बरसे भाजपा नेता

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बीजेपी द्वारा बुधवार को विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। मोर आवास, मोर अधिकार मुद्दे को लेकर भाजपा किए गए घेराव में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बैठे-बैठे यहां की जानकारी ले रहे हैं। जैसे-जैसे भीड़ की जानकारी मिल रही है, उनका पसीना निकल रहा है। शहर के सभी रोड जाम हैं, हमारे नेता फंसे हुए हैं।

Advertisment

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने किया संबोधित

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब सदन चल रहा था तो मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूरी सरकार मौजूद थी। आज फिर से पीएम आवास का मुद्दा सदन में उठाया गया है। 16 लाख से ज्यादा गरीब आदमी को छत नहीं मिल पा रही है। उसका सपना चकनाचूर हो गया है। उन्होंने इसका कारण छत्तीसगढ़ सरकार को बताया। चन्देल ने कहा कि पूर्व पंचायत मंत्री पीएम आवास नहीं दे पा रहे हैं, यह कहकर इस्तीफा दे दिया।

3 मंच बनाए गए हैं

बता दें कि विधानसभा घेराव के लिए बीजेपी के सभा स्थल पर 3 मंच बनाए गए हैं। इस दौरान मुख्य मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था है तो वहीं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेता शामिल होंगे। यहां एक मंच पर 35 जिलों से आए 70 हितग्राही के लिए और तीसरा मंच संस्कृति कार्यक्रम के लिए बनाया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान

वहीं भाजपा के इस विधानसभा घेराव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने दो सवाल भी पूछे, कहा- भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। 16 लाख मकान के आंकड़े कहां से आ गए? जबकि यह 7 है। भाजपा बताए कि हमारे सर्वे से सहमत है या नहीं? नए हितग्राही को मकान का लाभ मिलना चाहिए कि नहीं? भाजपा भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भाजपा जो फॉर्म भरवा रही है, उसकी सूची दे दे। उन्होंन कहा कि भाजपा सिर्फ हल्ला करती है।

Advertisment

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-15-at-3.42.02-PM.mp4"][/video]

कांग्रेस पर विधायकों को रोकने का आरोप

इधर, भाजपा ने कांग्रेस पर विधायकों को रोकने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि भाजपा विधायकों को विधानसभा आने से रोका जा रहा है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे हमारे विधायक विधानसभा नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसी दौरान स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए कि अगर ऐसा कुछ है तो विधायकों को न रोका जाए।

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने दी सफाई

इस मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इनके घेराव में 4-5 लाख लोग आने वाले हैं। विधानसभा की सुरक्षा के लिए ये हमेशा व्यवस्था होती है। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी विधायकों को नहीं रोका जा रहा है। बता दें कि बीजेपी के विधानसभा घेराव के लिए शहरभर में बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं। सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलने वाले इस घेराव के कारण सामान्य यातायात का आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। जिसके चलते अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए मार्ग डायवर्ट किया गया है। 14 अलग-अलग जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Advertisment

पुलिस की व्यवस्था

बीजेपी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव को देखते हुए 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं विधानसभा की ओर से आ रहे हर नागरिक पर पुलिस द्वार नजर रखे जाने की व्यवस्था की गई है। बीजेपी के विधानसभा घेराव को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही बैठक कर तैयारियां कर ली थीं। आईजी अजय यादव व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थीं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-15-at-2.40.30-PM.mp4"][/video]

Chhattisgarh cm bhupesh baghel raipur bjp Pradhan Mantri Awas Yojana vidhan sabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें