Advertisment

BJP leader helmet : मंच पर हेलमेट पहनकर बैठे पूर्व मंत्री, कांग्रेस पर लगाए यह आरोप

author-image
Bansal News
BJP leader helmet : मंच पर हेलमेट पहनकर बैठे पूर्व मंत्री, कांग्रेस पर लगाए यह आरोप

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यक्रम पर पथराव होने के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कुछ अलग तरीके से ही विरोध जताया। यहां आयोजित कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के दौरान वे मंच पर हेलमेट पहनकर बैठे। बता दें दुर्ग के पुराना बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही, जिसमें सोमवार की शाम गदा चौक सुपेला भिलाई में भाजपा के आयोजन पर हुई पत्थरबाजी की घटना की घोर निंदा की गई। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आयोजन में आम जनता की बढ़ती संख्या को देखकर कांग्रेस तिलमिलाई हुई है, जिसके कारण यह पत्थरबाजी की घटना की गई है।

Advertisment

बता दें कि सोमवार को आयोजित बीजेपी के विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम में गदा चौक सुपेला में कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। पत्थरबाजी की इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता रितेश और सुनीता को चोटे लगी। वहीं बीजेपी के नेता बाल-बाल बच गए थे। इस घटना को लेकर भाजपा में आक्रोश व्यप्त है। जिसके चलते मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस का विरोध जाताया। सोमवार को हुई पत्थरबाजी की घटना के दौरान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विजय जयसवाल, दयालदास बघेल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया भी मौजूद थे।

durg former minister accused Congress Ajay Chandrakar BJP leader helmet BJP leader helmet: Former minister sitting on stage wearing helmet sitting on stage wearing helmet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें