Advertisment

राजनांदगांव में पुलिस का छापा: बीजेपी नेता का भाई डोंगरगढ़ में कर रहा था ये बड़ा खेल, उजागर हुआ बड़ा गोरखधंधा; अरेस्‍ट

Rajnandgaon News: राजनांदगांव में पुलिस का छापा, बीजेपी नेता का भाई डोंगरगढ़ में कर रहा था ये बड़ा खेल, उजागर हुआ बड़ा गोरखधंधा; अरेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
Rajnandgaon News

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News: छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में बीजेपी नेता का भाई बीड़ी का गोरखधंधा चला रहा था। जहां पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने नकली ब्रांड की बीड़ी बेचने का गोरधंधा पकड़ा है। बड़ी मात्रा में पुलिस के द्वारा जब्‍त की गई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि पुलिस की छापेमार (Rajnandgaon News) कार्रवाई में गोला छाप, मेघना और भोला छाप जैसी ब्रांड कंपनी के साथ ही अन्‍य दूसरी कंपनियों के भी नकली बीड़ी के बिंडल बेचे जा रहे थे। जिसकी शिकायत कंपनियों के द्वारा की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने स्‍थानीय बीजेपी नेता के भाई को अरेस्‍ट कर लिया है।

बाजार में बेची जा रही थी नकली बीड़ी

Rajnandgaon CG News

पुलिस की छापेमारी में नकली बीड़ी बनाने और बेचने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है। इस मामले की शिकायत धमतरी के गोला बीड़ी वर्क्स के मुखिया जतीन मिरानी ने राजनांदगांव (Rajnandgaon News) एसपी से शिकायत की थी। इस शिकायत में उनकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बाजार में बिक रही है। शिकायत पर पुलिस ने डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा क्षेत्र में छापा मारा। जहां बीजेपी के स्थानीय नेता देवेंद्र साखरे के भाई रविंद्र साखरे के दो ठिकानों पर रेड में बड़ी मात्रा में बीडी के बिंडल जब्‍त किए हैं।

इस तरह ब्रांडेड बीड़ी बाजार में बेच रहे

Rajnandgaon CG Police

पुलिस ने छापामार (Rajnandgaon News) कार्रवाई में सैकड़ों कट्टे नकली गोला बीड़ी, हजारों रैपर, बिना लेबल की बीड़ी, होलोग्राम के साथ ही करीब सभी बड़े ब्रांडेड बीड़ी के लेबल जब्‍त किए हैं। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह सस्ती बीड़ियां खरीदता था, उन्‍हें ब्रांडेड बीड़ी के रैपर में पैक करके बाजार में खपा देता था। इससे उसकी अच्‍छी कमाई हो रही थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मानसून: बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा, प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में दो दिन बारिश आसार

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपी रविंद्र साखरे के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट (Rajnandgaon News) समेत अन्‍य धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बीड़ी बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी नेता के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर पुलिस ने देवेंद्र साखरे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नोटिस जारी किया है। इस मामले में जांच की जा रही है। यह धंधा कब से चल रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली के लिए स्पेशल रंगोली: घर के आँगन को सजाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये रंगोली डिजाईन, 15 मिनट में होंगी तैयार

Advertisment
chhattisgarh news hindi news rajnandgaon news rajnandgaon police CG news Bansal News CG Politics cg politics news BJP leader brother arrested Dongargarh news Dongargarh police fake beedi bundles Police raid in Dongargarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें