/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Deepa-Madavi.webp)
Bhima Mandavi Daughter Suicide: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने सुसाइड कर लिया है। बेटी दीपा के देहरादून से सुसाइड की सूचना आई है। दीपा उत्तराखंड में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रविवार को पीजी हॉस्टल में ही उसने सुसाइड कर लिया। बताते हैं इससे पहले भीमा मंडावी की बड़ी बेटी ने भी सुसाइड कर लिया था।
यहां बता दें, बीजेपी नेता भीमा मंडावी 19 अप्रैल 2019 में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उस वक्त वे दंतेवाड़ा से विधायक थे।
जानकारी के मुताबिक, दीपा कुछ दिन पहले ही अपने घर दंतेवाड़ा आईं थी। देहरादून में वो अपनी फ्रंड्स के साथ रूम लेकर रह रही थी। बताते हैं, हफ्तेभर पहले ही वो PG में शिफ्ट हुईं थी। सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद उनका परिवार देहरादून के लिए रवाना हो गया है।
बड़ी बेटी भी कर चुकी है सुसाइड
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता भीमा मंडावी की बेटी ने भी 2013 में रायपुर में सुसाइड कर लिया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने जान दे दी है।
भीमा की दो पत्नियों के हैं 5 बच्चे, दो ने किया सुसाइड
भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं। जिनके कुल 5 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी के 4 बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और 3 बेटियां। इनमें से बड़ी बेटी ने 2013 में सुसाइड कर लिया था और अब छोटी बेटी दीपा ने सुसाइड किया है। दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है। वहीं भीमा की दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है।
ये भी पढ़ें: ABVP पदाधिकारी ने सब्जी व्यापारी को पीटा: भिलाई में उधारी नहीं देने पर साथियों के साथ डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
नक्सली हमले में शहीद हुए थे भीमा मंडावी
बीजेपी नेता भीमा मंडावी पांच साल पहले नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। 19 अप्रैल 2019 में दंतेवाड़ा विधायक रहते हुए भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। जिसमें उनकी जान चली गई थी। उस वक्त वे लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे थे, उसी दौरान श्यामगिरि में नक्सलियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था।
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP के 10 मेयर कैंडिडेट्स की प्रोफाइल, 5 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशियों को टिकट, इनमें 2 MA पास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Nikay-Chunav-BJP-Candidates-750x466.webp)
Chhattisgarh Nikay Chunav BJP Candidates: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रविवार, 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 5 महिला और 5 पुरुष कैंडिडेट को टिकट दी है। इनमें अधिकांश कैंडिडेट्स पढ़े-लिखे हैं। 2 प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट और 5 ग्रेजुएट हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें