Advertisment

Chhattisgarh News: बीजेपी नेता ने हॉस्पिटल में घुसकर प्रबंधक को पीटा, इस बात को लेकर हुआ विवाद

Chhattisgarh News: बीजेपी नेता ने हॉस्पिटल में घुसकर प्रबंधक को पीटा, अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन से किया इनकार

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News: बीजेपी नेता ने हॉस्पिटल में घुसकर प्रबंधक को पीटा, इस बात को लेकर हुआ विवाद

   हाइलाइट्स

  • ऑपरेशन के लिए महिला थी भर्ती
  • हॉस्पिटल से पैसे मांगने पर विवाद
  • दोनों पक्षों से की गई एफआईआर
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी नेता ने हॉस्पिटल में घुसकर मैनेजर की पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि कुसमुंडा (Chhattisgarh News) के रहने वाले ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट दर्द की शिकायत थी। जिसे जेपी सर्जिकल अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच परिजनों ने कुछ रुपए जमा किए। जहां जांच के बाद हॉस्पिटल से कहा कि मरीज का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करना पड़ेगा, इस पर परिजनों ने 30 हजार रुपए और जमा किए।

   ऑपरेशन करने से किया मना

Chhattisgarh News-JK Hospital

बीजेपी मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा ने जानकारी दी कि ओम प्रकाश से उनका परिचय है। अस्‍पताल ने रुपए (Chhattisgarh News) जमा करा लिए और बाद में महिला की हालत गंभीर होने की बात बताई और ऑपरेशन से मना कर दिया। साथ ही कहा कि आप सामने खड़े होंगे तो ही ऑपरेशन होगा। इसके बाद उन्‍होंने मनीष मिश्रा से संपर्क किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

Advertisment

   बाद में और मांगने लगे रुपए

[caption id="attachment_372956" align="alignnone" width="859"]Chhattisgarh News-Manish Mishraबीजेपी मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा[/caption]

परिजनों के बुलाने पर बीजेपी (Chhattisgarh News) नेता मनीष मिश्रा अस्पताल पहुंचा। जहां संबंधित डॉक्‍टर से चर्चा की गई। डॉक्‍टर को बताया कि मरीज सामान्‍य परिवार से है। उन्‍हें बाहर लेकर जाना पड़ेगा।

इसलिए उनके जमा कराए गए रुपए वापस करा दीजिए। अस्‍पताल पर आरोप लगाया गया कि 3 घंटे इंतजार कराने के बाद प्रबंधक युगल चंद्रा ने 4500 रुपए और जमा कराने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: POCO ने लॉन्च किया धाकड़ फोन: 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत और कहां से खरीद सकते स्‍मार्टफोन

   विवाद पर डायल 112 आई

मैनेजर और मंडल महामंत्री (Chhattisgarh News) के बीच रुपए को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस बीच महामंत्री ने प्रबंधक युगल चंद्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

इसके बाद डायल-112 को कॉल करके बुलाया गया। इसके बाद अस्‍पताल ने मरीज को 20 हजार रुपए वापस लौटाए। इसके बाद गंभीर हालत में महिला को बिलासपुर के प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला का इलाज जारी है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें