BJP Leader Atrocity Dalit MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेताओं द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें भाजपा नेता और बूथ अध्यक्ष सहित 10 लोग दलित परिवार के घर जाकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के त्रिपुरा वार्ड में हुई है।
बच्चों को किजनैप करने की कोशिश की
मारपीट का एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें बीजेपी बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी और उसकी मां एक दलित परिवार की महिला को सड़क पर घसीट-घसीट कर मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विरोध करने पर आरोपी भाजपा नेता परिवार के साथ गाली गलौज भी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह अपने घर के आंगन में बाथरूम बनवा रहे थे, तभी भाजपा नेता अमित द्विवेदी कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। उसने पिस्तौल लेकर सबसे पहले उनके बच्चों को गाड़ी में बिठाकर किडनैप करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हें भी पीटा।
मारपीट का वीडियो भी आया सामने
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बूथ अध्यक्ष पीड़ित परिवार के मुखिया के सीने पर बैठकर उसको लात घूंसे मार रहा है। बूथ अध्यक्ष की मां भी दलित महिला को घसीट कर मारते हुए नजर आ रही है। पीड़ित परिवार को भाजपा नेताओं ने धमकी दी है कि यदि वह थाने पहुंचे तो उन्हें थाने में घुसकर मारेंगे। इसी वजह से पीड़ित परिवार थाने जाने से भी डर रहा है। पीड़ित परिवार ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मिश्रा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
पीड़ित अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता अमित द्विवेदी उनकी 30 साल पुरानी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और वहां प्लॉट काटकर बेचना चाहते हैं। अनिल का कहना है कि अमित द्विवेदी के साथी कट्टा लेकर आए और मारपीट की।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मनमानी: हाईकोर्ट के आदेश के बिना सरकारी भर्तियों का रिजल्ट रोका, जानें क्यों फंसा ये 13 फीसदी का पेंच
क्या है पूरा मामला
अनिल कुमार झारिया अपने घर के पास निर्माण करा रहे थे, लेकिन भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने इस जगह को अपना बताया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद हालात बिगड़ गए और दोनों परिवार एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसमें जमकर मारपीट हुई। अमित द्विवेदी के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और आरोप है कि सभी ने मिलकर अनिल कुमार के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें: बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार: तहसील ऑफिस में प्लॉट के नामांतरण के लिए तय कर रखे थे रेट