Asim Rai Murder: छत्तीसगढ़ में कांकेर के पखांजूर के बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT टीम का गठन किया है।
पुलिस के मुताबिक, रंजिश के चलते बीजेपी नेता असीम राय की हत्या हुई है।
फिलहाल बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, संगठन मंत्री पवन साय और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा पहुंचे हुए हैं।
रविवार को अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली
बीते रविवार शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर वारदात को अंजाम दिया है.वारदात के बाद आनन-फानन में नेता को अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अब प्रदेश में असीम राय की हत्या पर पूरे प्रदेश में उबाल देखने को मिल रहा है.
एसपी का बयान आया सामने
बीजेपी लीडर असीम राय की हत्या पर कांकेर एसपी का बयान सामने आया है।
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।दो नकाबपोश युवको के द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
बहुत जल्द आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा एसपी कर रहे है।साथ ही पखांजुर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षाबल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए है।
आईजी ने जांच के दिए निर्देश
बीजेपी नेता हत्या मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी कार्यकर्ता ने दिया बंद का आह्वान
बीजेपी नेता की हटे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज बंद का आह्वान किया है.
क्षेत्र में यात्री बस समेत दुकान प्रतिष्ठान बंद,कापसी में किया चककजाम, बीजेपी नेता असीम रॉय के हत्या पर आज पखांजूर क्षेत्र बंद, बांदे पखांजूर कापसी बड़गांव किया गया बंद।
पखांजूर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद स्कूल, चार पहिया वाहन और यात्री बस बंद | Pakhanjur News
.#pakhanjur #pakhanjurnews #cgnews #BJPLeader #BJPleadermurder #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/OyCltwxKRE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
वरिष्ठ नेता होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
बीजेपी लीडर असीम राय के अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम, गृहमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में दिखा बंद का असर
घटना के बाद छत्तीसगढ़ में क्षेत्र में बंद का असर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल ,सभी चार पहिया वाहन यात्री बस बंद,बंद काआह्वान किया है.
क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात,हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, दोषियों की रिहाई का है मामला
Nand Kumar Baghel: पूर्व सीएम के पिता का हुआ निधन,भूपेश बघेल ने दी जानकारी