Advertisment

Durg CG Crime: वार्ड बॉय; पुलिसकर्मी से मारपीट और सरकारी अस्‍पताल में की तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत 3 आरोपी अरेस्‍ट

Durg CG Crime: वार्ड बॉय; पुलिसकर्मी से मारपीट और सरकारी अस्‍पताल में की तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत 3 आरोपी अरेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
Durg CG Crime

Durg CG Crime

Durg CG Crime: छत्‍तीसगढ़ दुर्ग में अब बीजेपी नेता के बेटे की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है। बीजेपी नेता राजीव चौबे के बेटे अभय और उसके साथियों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

Advertisment

उन्‍होंने अस्‍पताल में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय (Durg CG Crime) और पुलिसकर्मी को पीट दिया। इसी के साथ ही पुलिस कक्ष में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अभय समेत 3 लोगों को अरेस्‍ट किया है।

बीजेपी नेता के दो साथी अभी भी फरार

अस्‍पताल में वार्ड बॉय और पुलिसकर्मी (Durg CG Crime) से मारपीट के बाद तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने बीजेपी नेता अभय को अरेस्‍ट कर लिया है। इसी के तीन साथियों को भी अरेस्‍ट किया है। इसके अलावा अभी दो लोग और हैं, जो फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पांच लड़के चोटिल युवक को लेकर आए थे

Durg CG Crime-Supela Hospital

सुपेला अस्पताल अधीक्षक पीयाम सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे पांच लड़के अस्पताल (Durg CG Crime) आए थे। एक लड़के को चोट लगी हुई थी। उन्‍होंने वार्ड बॉय अंशू चौहान से चोटिल लड़के का इलाज करने कहा।

Advertisment

अंशू ने उन लोगों को 23 नंबर काउंटर से पर्ची बनवाकर लाने को कहा। इतना सुनते ही अभय और उसके साथी आग बबूला हो गए। बीजेपी नेता समेत उसके साथियों ने वार्ड बॉय से गाली-गलौज शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़ें: Fire in Firecracker Warehouse: अवैध रूप से भंडारण कर रखे थे पटाखें, गोदाम में लगी भीषण आग; दमकल से काबू पाने का प्रयास

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की

वार्ड बॉय (Durg CG Crime) से कहने लगे कि तुम जानते नहीं, हम बीजेपी नेता के साथ हैं। उन्‍हें पर्ची कटवाने के लिए बोल रहे हो। वार्ड बॉय ने अस्‍पताल चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी संगम को बुलाया। पुलिसकर्मी ने समझाने का प्रयास किया।

Advertisment

लेकिन ये पुलिसकर्मी से भी गाली-गलौज करने लगे। इस पर संगम अपने कक्ष में फोन लेने जाने लगा और कहा कि इस घटना की जानकारी सुपेला थाना प्रभारी को देता हूं। यह सुनकर आरोपी पुलिसकर्मी के पीछे गए और बीजेपी नेता ने वार्ड बॉय और पुलिसकर्मी को पीट दिया। साथ ही अस्‍पताल में तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि ये नशे में थे।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट: अब सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज, उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News durg police cg police CG Politics cg politics news government hospital Durg CG Crime BJP leader arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें