Advertisment

Ujjain Crime News: BJP नेता और पत्‍नी की हत्‍या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 27 जनवरी को घर में मिले थे शव

Ujjain Crime News: पिपलोदा गांव में बीजेपी नेता और उनकी पत्‍नी की हत्‍या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Bansal News
Ujjain Crime News: BJP नेता और पत्‍नी की हत्‍या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 27 जनवरी को घर में मिले थे शव

हाइलाइट्स

  • BJP नेता और पत्‍नी की हत्‍या के मामले में 4 गिरफ्तार
  • 27 जनवरी को घर में मिले थे दोनों के शव
  • चारी की फिराक में की थी दंपती  की हत्‍या 
Advertisment

उज्जैन। Ujjain Crime News: जिले के देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में बीजेपी नेता और उनकी पत्‍नी की हत्‍या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दंपती गांव में अकेले रहते थे, आरोपी भी गांव के ही है, उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी कि दंपित का परिवार संपन्‍न है और घर में कैश व जेवर भी हैं। इसी का फायदा उठाकर अरोपियों ने इस बारदात कोअंजम दिया है।

संबंधित खबर- mp politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, बोले- नए मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे

Advertisment

27 जनवरी की घटना

गौरतलब है कि, 27 जनवरी को उज्जैन के पिपलोदा गांव में बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और पत्नी मुन्‍नी कुमावत का शव उनके घर से बरामद हुथा। जिसके बाद पुलिस ने लूटपाट कर मर्डर करने की आशंका जताई थी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी का प्लान बनाया था और 26 जनवरी की शाम सभी आरोपी भाजपा नेता के घर में छिपकर बैठ गए। बाद में खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। लेकिन, भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने इन्हें देख लिया। चारों को वे जानते थे। इसी वजह से आरोपियों ने उन्हें मार डाला। फिलहाल पु‍लिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

घर पर अकेले रहते थे दंपति

जानकारी के मुताबिक, मृतक दंपति घर पर अकेले रहते थे। उनका एक बेटा है, जो देवास में रहता है। वहीं बेटी की शादी हो गई। 27 जनवरी को जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वरेल उनके साले ने घर जाकर देखा और पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

Advertisment

CCTV कैमरे किए डैमेज

पुलिस ने जांच में पाया कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। CCTV कैमरे डैमेज कर दिए गए थे। मेन गेट का दरवाजा तो बंद था, लेकिन मकान के पिछला गेट खुला हुआ था। वहीं दोनों दं‍पति का शव घर के अंदर बरामद हुए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें