Hindi News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले 'फिर आएगा मोदी' गीत लॉन्च किया

Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों में अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। बीजेपी ने गुरुवार को 'फिर आएगा मोदी' नाम का गाना

Hindi News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले 'फिर आएगा मोदी' गीत लॉन्च किया

दिल्ली। Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों में अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। बीजेपी ने गुरुवार को 'फिर आएगा मोदी' (मोदी वापस आएंगे) नाम का गाना लॉन्च किया है। इस गीत के जरिए बीजेपी लोकसभा में चुनाव में प्रचार करेगी।

गाने में कही ये बातें

गाने का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी ने हिंदी में लिखा, ‘ढोल बजेगा, काम की धरती पर! राम जी सद्बुद्धि देंगे और मोदी फिर आएंगे। मोदी कोई व्यक्ति नहीं, देश का सम्मान हैं। वह 140 करोड़ लोगों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। मोदी वापस आएंगे, मोदी वापस आएंगे।

https://twitter.com/BJP4India/status/1740243695050396089

बड़े फैसलों का किया जिक्र

गाने से ही बीजेपी दावा कर रही है कि बीजेपी 2024 में फिर से सत्ता में वापसी करेगी। गाने में मोदी सरकार के बड़े फैसलों का उल्लेख किया है। राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना, पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' कामों में गाने के जरिए प्रस्तुत किया गया है।

विपक्ष पर साधा निशाना

इसके साथ ही बीजेपी ने इस गाने जरिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी निशाना साधा है।

फिर से सत्ता में वापसी का दावा

इस चुनाव अभियान गीत के साथ, भाजपा ने दावा किया कि पीएम मोदी शुभंकर हैं, और पार्टी संस्कृति है, प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व अभियान पर हावी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भाजपा ने हाल ही में संपन्न विभिन्न राज्यों के चुनाव पीएम मोदी के चेहरे के तहत लड़े और पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें

CG News: ननिहाल से प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाएंगे चवाल के ट्रक, 28 दिसंबर को होंगे रवाना

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर का दो अलग-अलग डाटा, केंद्र सरकार के आंकड़ों ने क्यों बढ़ाई उलझन

DMDK Founder Death: फेमस एक्टर और DMDK के फाउंडर की Covid-19 से मौत, पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर थे

MP NEWS: एक धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई, बस में लोग तड़प रहे थे; प्रत्यक्षदर्शी ने बताई गुना हादसे की पूरी कहानी

Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article