कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबाशिर आजाद (Mubashir Azad) रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हुए हैं। मुबाशिर आजाद ने कहा कि उनके चाचा गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस ने अपमान किया है जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि भाजपा में जॉइन करने को लेकर अपने चाचा के साथ चर्चा नहीं की है।
मुबाशिर आजाद और उनके समर्थकों का भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार सहित अन्य नेताओं ने पार्टी में स्वागत किया। अध्यक्ष रविंदर रैना इन लोगों के भाजपा में शामिल होने को एक निर्णायक मोड़ बताया।
मुबाशिर आजाद बोले की कांग्रेस पार्टी अंदरूनी कलह में उलझी हुई है जबकि मोदी के नेतृत्व में जमीन पर लोगों के कल्याण का काम हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी के करिश्माई नेताओं में शुमार पूर्व मुख्यमंत्री (गुलाम नबी) आजाद के साथ जिस तरह का व्यवहार किया उससे आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा भी की।