Advertisment

9 और बीजेपी जिला अध्यक्षों का ऐलान: शिवराज के गढ़ सीहोर में नरेश मेवाड़ा, ग्वालियर ग्रामीण में प्रेमसिंह राजपूत को कमान

BJP Jila Adhyaksh List: बीचेपी ने जिला अध्यक्षों की पांचवी सूची जारी हो गई है। शिवराज के गढ़ सीहोर में नरेश मेवाड़ा को कमान दी गई।

author-image
Rohit Sahu
9 और बीजेपी जिला अध्यक्षों का ऐलान: शिवराज के गढ़ सीहोर में नरेश मेवाड़ा, ग्वालियर ग्रामीण में प्रेमसिंह राजपूत को कमान
BJP Jila Adhyaksh List: MP बीजेपी के 9 और जिला अध्यक्षों का ऐलान किया गया है। अबतक कुल 56 जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि ग्वालियर ग्रामीण में यह जिम्मेदारी प्रेम सिंह राजपूत को सौंपी गई है। बता दें बीजेपी ने पांच बार में जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।
Advertisment


इन 9 जिला अध्यक्षों का ऐलान

पांढुर्ना - संदीप मोहोड़
खरगोन- नंदा ब्राहमने
ग्वालियर ग्रामीण- प्रेमसिंह राजपूत
सीहोर- नरेश मेवाड़ा
सतना-भगवती प्रसाद पांडे
शहडोल- अमिता चपरा
राजगढ़- ज्ञानसिंह गुर्जर
धार - नीलेश भारती

धार ग्रामीण- चंचल पाटीदार

चौथी लिस्ट में 15 जिलों के अध्यक्ष घोषित
  • सीधी: देवकुमार सिंह
  • रायसेन: राकेश शर्मा
  • सिवनी: मीना बिसेन
  • रीवा: वीरेंद्र गुप्ता
  • बैतूल: सुधाकर पवार
  • बड़वानी: अजय यादव
  • अलीराजपुर: संतोष परवल
  • झाबुआ: भानू भूरिया
  • मुरैना: कमलेश कुशवाह
  • मंडला: प्रफुल्ल मिश्रा
  • भिंड: देवेंद्र नरवरिया
  • उमरिया: आशुतोष अग्रवाल
  • नर्मदापुरम: प्रीति शुक्ला
  • आगर: ओम मालवीय
  • मंदसौर: राजेश दीक्षित
Advertisment
तीसरी लिस्ट में इन 12 जिलों के नाम हुए थे घोषित

बीजेपी ने तीसरी लिस्ट मंगलवार को जारी की थी जिसमें 12 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता

  • शाजापुर: रवि पाण्डे
  • ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजौरिया
  • जबलपुर नगर: रत्नेश सोनकर
  • डिंडोरी: चमरू नेताम
  • सिंगरौली: सुंदर शाह
  • कटनी: दीपक टंडन सोनी
  • बालाघाट: राम किशोर कांवरे
  • सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाहा
  • सागर: श्याम तिवारी
  • दमोह: श्याम शिवहरे
  • दतिया: रघुवीर शरण कुशवाहा
  • अनूपपुर: हीरासिंह श्याम
दूसरी लिस्ट में भोपाल समेत ये 18 जिले

publive-image

रविवार को उज्जैन और भोपाल के नाम हुए थे घोषित

रविवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई, जहां महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में कॉलेज घोटाला: मुरैना में कागजों पर चल रहे कॉलेज की NOC रद्द, 12 साल पहले इसके संचालक ने किया था स्कॉलरशिप घोटाला

बीजेपी ने अब तक पांच चरणों में जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। पहली बार में 2, दूसरी बार में 18, तीसरी बार में 12 , चौथी बार में 15 जिला और पांचवी बार में 9 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 56 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: रायसेन: बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में जमकर भड़के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

Advertisment
mp bjp jila adhyaksh BJP District president List BJP Jila Adhyaksh List Madhya Pradesh BJP Woman District President Narmadapuram BJP Jila Adhyaksh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें