/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BJP-Government-vehicles-News-scaled-1.jpg)
BJP Government vehicles News : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पार्टी ने एक फरमान जारी करते हुए झटका दिया है। जारी फरमान के अनुसार अब बीजेपी नेता सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने निर्देश भी जारी कर दिए है। जारी निर्देश के तह​त पार्टी के नेता, विधायक, सांसद अब सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बीजेपी ने अपने सख्त आदेश में नेताओं को हिदायत दी है कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक, सांसद अब सरकारी गाड़ी का इस्ते माल नहीं कर पाएंगे। नेताओं को अपने ही वाहन से यात्रा करनी होगी। अबतक बीजेपी नेता किसी भी कार्यक्रम में जाने के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब बीजेपी ने इस पर रोक लगा दी है। पहले बीजेपी नेता और पार्टी पदाधिकारी बीजेपी कार्यालय से कार और ड्राइवर का उपयोग करते थे। बीजेपी के इस फरमान के बाद से शीर्ष स्तर नेताओं ने अपनी नाराजगी भी जताई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें