Advertisment

Mitan Yojana Name Changed: मितान की जगह अब Mor Sangwari घर-घर पहुंचाएंगे 27 योजनाओं का लाभ

Mitan Yojana Name Changed: मितान योजना की जगह अब Mor Sangwari योजना चलेगी, घर-घर पहुंचाएंगे 27 योजनाओं का लाभ

author-image
Sanjeet Kumar
Mitan Yojana Name Changed: मितान की जगह अब Mor Sangwari घर-घर पहुंचाएंगे 27 योजनाओं का लाभ

   हाइलाइट्स

  • मितान की जगह अब मोर संगवारी योजना
  • नाम बदला योजना और सुविधा वही रहेगी
  • मामूली चार्ज देकर घर बैठक कराएं काम
Advertisment

Mitan Yojana Name Changed: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की मितान योजना का नाम बदल दिया है। इसका नाम बदलकर मोर संगवारी कर दिया गया है।

अब मोर संगवारी के नाम से इस योजना को जाना जाएगा। इसके माध्‍यम से घर-घर सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और लोगों को इनका लाभ दिलाया जाएगा।

मोर संगवारी योजना (Mitan Yojana Name Changed) के माध्‍यम से प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, मृत्यु प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय, निवास प्रमाण पत्र, जाति, असंगठित कर्मकार पंजीयन और सुधार पैन कार्ड का पंजीयन समेत कई सुविधाओं का घर बैठे लाभ दिया जाएगा।

Advertisment

   इन टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल

मोर संगवारी योजना (Mitan Yojana Name Changed) का लाभ लेने के लिए छत्‍तीसगढ़वासी टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद बहुत ही कम चार्ज पर घर बैठे प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। मितान योजना का नाम बदलकर मोर संगवारी सेवा करने के बाद इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि 22 अप्रैल 2022 को प्रदेश में मुख्यमंत्री मितान योजना लागू की गई थी।

   मोर संगवारी ऐप लॉन्‍च किया

बता दें कि हाल ही में डिप्‍टी सीएम ने अरुण साव ने लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में राज्‍या की चार नई नगर पालिका मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में मोर संगवारी योजना का विस्तार किया। इसी बीच मोर संगवारी ऐप भी लॉन्‍च किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur CG News: मोबाइल की लत ने ले ली 13 साल के बच्‍चे की जान, पिता के फोन देने से मना करने पर लगा ली फांसी

Advertisment

   सरकार ने इनके नाम भी बदले

स्वामी आत्मानंद स्कूल अब पीएमश्री।

गोठान योजना का नाम बदलकर गौअभ्यारण्य करने की तैयारी।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना बदलकर कृषक उन्नत न्याय योजना।

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम अब शहीद वीर नारायण सिंह।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें