Advertisment

भाजपा का 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप: CM बोले- मोदी ने राम मंदिर से रचा इतिहास, राजनीति को अपराध मुक्त बनाएंगे

I Am Bjp Future Force: भोपाल में 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप के तहत शनिवार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

author-image
Kushagra valuskar
भाजपा का 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप: CM बोले- मोदी ने राम मंदिर से रचा इतिहास, राजनीति को अपराध मुक्त बनाएंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवा प्रोफेशनल की टीम से संवाद किया।

I Am Bjp Future Force: भोपाल में 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप के तहत शनिवार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने युवाओं से संवाद के दौरान उनके लक्ष्यों के बारे में जाना और पूछा कि देश कब आजाद हुआ? इस पर कई युवाओं ने जवाब दिया- "2014 में, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश की गुलामी और आजादी के इतिहास को समझना जरूरी है।' सत्ता की ताकत सही नीतियों से होती है। अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या हुई, लेकिन उसकी नीतियों के कारण वह आज भी शक्तिशाली देश है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनाकर इतिहास रचा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा जनता के लिए लड़ती है। सीएम ने जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। कहा कि जिस देश ने 1000 साल की गुलामी झेली, उसके पहले प्रधानमंत्री ने वोट के लिए देश के नैतिक मूल्यों को किनारे रखा। वहीं, नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर के शिलान्यास से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक मौजूद रहे।

Advertisment

युवा प्रोफेशनल्स को जोड़कर राजनीति को अपराध मुक्त बनाएंगे- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार, 1 लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश से तीन हजार से अधिक युवा पेशेवर भाजपा से जुड़ चुके हैं।

[caption id="attachment_785475" align="alignnone" width="879"]publive-image बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।[/caption]

शर्मा ने कहा, 'अगर राजनीति में अच्छे लोग नहीं आएंगे, तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हावी हो जाएंगे।' उन्होंने इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक अच्छे वकील थे और जज बन सकते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें मौका दिया। आज वे इंदौर जैसे महानगर के मेयर हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_785479" align="alignnone" width="868"]publive-image संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा।[/caption]

बीजेपी संघर्ष करने वाली पार्टी है- हितानंद शर्मा

बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि भाजपा का गठन विपरीत परिस्थितियों में हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी और हमने यह कर दिखाया। पार्टी हमेशा अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए काम करती है।

यह भी पढ़ें-

Bhopal Metro Update: रेत की बोरियों से भोपाल मेट्रो का हेल्थ चेकअप, जानिए कैसे हो रही टेस्टिंग

Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम का सरप्राइज, भोपाल में गिरा तापमान, अब 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP news VD Sharma CM Mohan Yadav BJP Future Force Boot Camp I am bjp future force
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें