भोपाल। भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल (BJP Foundation Day 2023)को धूमधाम के साथ मध्य प्रदेश भाजपा मनाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा स्थापना दिवस पर होने वाले आयोजन पर विशेष कार्यक्रम होंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की हमारी सबसे छोटी इकाई है बूथ, बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश भर के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।
अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा
प्रधानमंत्री का हमें मार्गदर्शन मिलेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जेपी नड्डा का मार्गदर्शन भी हमें मिलेगा।
6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ में ही प्रत्येक बूथ पर भाजपा के हमारे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष , दीवार लेखन करेंगे,प्रदेश के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे, जिले के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे।
Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh : कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो बने भोपाल के कलेक्टर
पन्ना समिति के गठन में अग्रसर
मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे और बूथ के कार्यकर्ता भी उस बूथ पर भाजपा के दीवार लेखन का काम 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे। भाजपा बूथ सशक्तिकरण के अभियान में लगी है और मुझे यह बताने में गर्व है कि आज भाजपा के डिजिटल बूथ और पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन में अग्रसर है।
लक्ष्य की तरफ अग्रसर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हम अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हुए हैं, थोड़ा सा काम बचा है वह भी हमारा जल्द पूरा होगा। फुलफिल नेटवर्किंग अपनी ऑर्गेनाइजेशन तंत्र की भाजपा ने की है। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर इसका प्रकटीकरण होगा।
मैं भी एक बूथ पर जाऊंगा
हर बूथ पर हम भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण, प्रत्येक बूथ पर 64,100 बूथों पर मध्यप्रदेश के भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे मैं भी एक बूथ पर जाऊंगा। मुख्यमंत्री भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम में किसी एक बूथ पर सम्मिलित होंगे ।
यूथ कनेक्ट का अभियान भाजपा ने लिया है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जो यूथ कनेक्ट का अभियान भाजपा ने लिया है।
CM Shivraj Betul: महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाएं , इतने प्रतिशत की छूट पाएं
युवा चौपाल का कार्यक्रम
युवा मोर्चा के माध्यम से 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर नए मतदाता जो 17.18 साल के 23.24 साल के नौजवान जो नए मतदाता बने हैं इन नए मतदाताओं का युवा चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत पर और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में होगा जो नया मतदाता है उसे जोड़ने और कनेक्ट करने का व्यापक और बहुआयामी अभियान भाजपा युवा मोर्चा ने लिया है
टीम इस काम पर लगी
हमारे युवा मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष वैभव जी और उनकी टीम इस काम पर लगी है। 1070 मंडल हमारे हैं और 1800 वार्ड हैंए 1070 मंडल और 1800 वार्ड में 1 दिन में 1070 मंडल और 1800 वार्ड के स्थानों पर युवा चौपाल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जो लगातार चलकर 23000 पंचायतों में और 1800 वार्डों में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम नए मतदाताओं को जोड़ने का करेंगे
bjp foundation day will be celebrated with 6 april in bhopal