Advertisment

BJP Foundation Day 2023 : इस दिन धूमधाम से मनेगा बीजेपी का स्थापना दिवस, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम में खास

भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल  (BJP Foundation Day 2023)को धूमधाम के साथ मध्य प्रदेश भाजपा मनाएगी।

author-image
Bansal News
BJP Foundation Day 2023 : इस दिन धूमधाम से मनेगा बीजेपी का स्थापना दिवस, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम में खास

भोपाल। भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल  (BJP Foundation Day 2023)को धूमधाम के साथ मध्य प्रदेश भाजपा मनाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा स्थापना दिवस पर होने वाले आयोजन पर विशेष कार्यक्रम होंगे।

Advertisment

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया के  सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की हमारी सबसे छोटी इकाई है बूथ, बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश भर के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।

Congress Leaders arrested: 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बना रहे थे ये रणनीति…

publive-image

अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा
प्रधानमंत्री का हमें मार्गदर्शन मिलेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जेपी नड्डा का मार्गदर्शन भी हमें मिलेगा।

Advertisment

6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ में ही प्रत्येक बूथ पर भाजपा के हमारे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष , दीवार लेखन करेंगे,प्रदेश के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे, जिले के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे।

Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh : कौन हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो बने भोपाल के कलेक्टर

पन्ना समिति के गठन में अग्रसर

मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे और बूथ के कार्यकर्ता भी उस बूथ पर भाजपा के दीवार लेखन का काम 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे। भाजपा बूथ सशक्तिकरण के अभियान में लगी है और मुझे यह बताने में गर्व है कि आज भाजपा के डिजिटल बूथ और पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन में अग्रसर है।

Advertisment

publive-image

लक्ष्य की तरफ अग्रसर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हम अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हुए हैं, थोड़ा सा काम बचा है वह भी हमारा जल्द पूरा होगा। फुलफिल नेटवर्किंग अपनी ऑर्गेनाइजेशन तंत्र की भाजपा ने की है। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर इसका प्रकटीकरण होगा।

मैं भी एक बूथ पर जाऊंगा

हर बूथ पर हम भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण, प्रत्येक बूथ पर 64,100 बूथों पर मध्यप्रदेश के भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे मैं भी एक बूथ पर जाऊंगा। मुख्यमंत्री भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम में किसी एक बूथ पर सम्मिलित होंगे ।

यूथ कनेक्ट का अभियान भाजपा ने लिया है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जो यूथ कनेक्ट का अभियान भाजपा ने लिया है।

Advertisment

CM Shivraj Betul: महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाएं , इतने प्रतिशत की छूट पाएं

युवा चौपाल का कार्यक्रम

युवा मोर्चा के माध्यम से 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर नए मतदाता जो 17.18 साल के 23.24 साल के नौजवान जो नए मतदाता बने हैं इन नए मतदाताओं का युवा चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत पर और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में होगा जो नया मतदाता है उसे जोड़ने और कनेक्ट करने का व्यापक और बहुआयामी अभियान भाजपा युवा मोर्चा ने लिया है

[caption id="attachment_205869" align="alignnone" width="1303"]BJP Foundation Day BJP Foundation Day[/caption]

टीम इस काम पर लगी

हमारे युवा मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष वैभव जी और उनकी टीम इस काम पर लगी है। 1070 मंडल हमारे हैं और 1800 वार्ड हैंए 1070 मंडल और 1800 वार्ड में 1 दिन में 1070 मंडल और 1800 वार्ड के स्थानों पर युवा चौपाल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जो लगातार चलकर 23000 पंचायतों में और 1800 वार्डों में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम नए मतदाताओं को जोड़ने का करेंगे

bjp foundation day will be celebrated with 6 april in bhopal

bjp foundation day BJP Foundation Day 2023 PM Modi Screening On BJP Foundation Day pm modi speech on bjp foundation day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें