बीजेपी का स्थापना दिवस आज, एमपी में लगेंगी युवा चौपालें
.@BJP4MP | @vdsharmabjp pic.twitter.com/n3QaJ3ObES— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2023
भोपाल। BJP Foundation Day 2023 आज 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस BJP Sthapana Divas 2023 मनाया जा रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस अवसर पर प्रदेश भर में युवा चौपालें लगाई जाएंगी। आपको बता दें इन चौपालों में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके लिए सभी नेता अलग—अलग क्षेत्रों में जाकर चौपालों को संबोधित करेंगे।
कहां—किसका कार्यक्रम — BJP Foundation Day 2023
आपको बता दें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश धार जाएंगे। तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैरसिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर ग्रामीण के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ में ही प्रत्येक बूथ पर भाजपा के हमारे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष , दीवार लेखन करेंगे,प्रदेश के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे, जिले के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे।
युवा चौपाल का कार्यक्रम BJP Foundation Day 2023
युवा मोर्चा के माध्यम से आज यानि 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर 17—18 साल के और 23—24 साल के नए मतदाताओं के लिए ये युवा चौपाल कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। जो नया मतदाता है उसे जोड़ने और कनेक्ट करने का व्यापक और बहुआयामी अभियान भाजपा युवा मोर्चा ने लिया है।
कहां क्या व्यवस्था — BJP Foundation Day 2023
युवा मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष वैभव और उनकी टीम इस काम में लगी है। युवा चौपाल के लिए 1 दिन में 1070 मंडल और 1800 वार्ड के स्थानों पर युवा चौपाल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जो लगातार चलकर 23000 पंचायतों में और 1800 वार्डों में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम नए मतदाताओं को जोड़ने का करेंगे।