/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bjp-1-6.jpg)
बाराबंकी। रायबरेली की बछरावां सीट से भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश रावत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। रावत के पुत्र और भाजपा युवा मोर्चा की बाराबंकी इकाई के मंत्री अरुण रावत ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बछरावां से भाजपा के पूर्व विधायक व उनके पिता रामनरेश रावत का तीन/चार सितंबर की दरमियानी रात करीब दो बजे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। लीवर की बीमारी से परेशान रावत का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा था।
बेहद मृदुभाषी और सरल स्वभाव के लिए काफी लोकप्रिय रहे राम नरेश रावत बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव के मूल निवासी थे। रावत ने 2017 में बछरावां सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था और यह सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के खाते में चली गई थी। टिकट न मिलने के बावजूद रामनरेश रावत क्षेत्र में सक्रिय रहे और भाजपा और आम लोगों के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे। पूर्व विधायक के निधन पर बछरावां के साथ-साथ बाराबंकी में भी जनता शोकाकुल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें