/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/पबरहक.jpg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ PSC को लेकर बीजेपी जंगी प्रदर्शन कर रही है। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर वो युवाओं को साधती दिख रही है तो कांग्रेस इसे सिर्फ चुनावी सियासत करार दे रही है। क्या है ये पूरी सियासत। जानिए।
यह भी पढ़ें... Indore: सांप ने ली बेटी की जान, पिता ने सांप को बिल से बाहर निकाल लिया बदला
राजधानी रायपुर की सड़कें एक बार फिर सियासत का मंच बन गई जब बीजेपी ने कथित पीएससी घोटाले को लेकर जंगी प्रदर्शन शुरू किया। छत्तीसगढ़ में पीएससी को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पीएससी की फाइट को मैदान पर उतार दिया है और इस बार सिर्फ छत्तीसगढ़ बीजेपी ही नहीं बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मोर्चा संभालते नजर आए। बीजेपी के दिग्गज नेताओं का हल्लाबोल बता रहा है कि वो पीएससी एग्जाम के बहाने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करना चाह रही है।
बीजेपी का हल्लाबोल इस हद तक पहुंचा कि कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई। उन्हें अस्थाई जेल भेजा गया। बीजेपी इस प्रदर्शन के जरिए भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाना चाहती है, लेकिन सीएम भूपेश ने भी साफ कर दिया है कि अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। चुनाव आ रहे हैं, इसलिए बीजेपी युवाओं को गुमराह कर रही है।
बीजेपी युवाओं के जरिए जनता को मैसेज देना चाहती है। तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ आना भी इसी ओर इशारा कर रहा है, लेकिन सवाल यही है कि सड़क से शुरू हुई इस लड़ाई को बीजेपी वोट में तब्दील कर विधानसभा तक ले जा पाएगी।
ये भी पढ़ें...
Intercontinental Cup: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को पुरस्कार देने की घोषणा, ओडिशा सरकार का फैसला
Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन की आग का सच आज आएगा सामने, सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें