Advertisment

bjp election campaign : फुल इलेक्शन मोड में भाजपा- जारी है मंथन और बैठकों का दौर

bjp election campaign: BJP in full election mode - churning and meetings are going on neet

author-image
Bansal News
bjp election campaign : फुल इलेक्शन मोड में भाजपा- जारी है मंथन और बैठकों का दौर

bhopal:विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा फुल इलेक्शन मोड में है। आपको बता दें चुनावों की तैयारी से पहले बीजेपी में मंथन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है।यह  मंथन  राजधानी के बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हो  रहा है। आपको बता दें बीजेपी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा कोर ग्रुप्स को बैठक के लिए भोपाल बुलाया है।इस कोर ग्रुप में  जिले के मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलों के राजनीतिक हालातों पर  मंथन  हो रहा है।इसके साथ ही इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति। तैयार की जाएगी।

Advertisment

जिला प्रबंध समितियों की हो रही बैठक

आज 16 जिलों के प्रबंध समिति की बैठक होगी । इन जिलों में सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा, मुरैना, भिंड, दतिया, डिंडोरी, मंडला, झाबुआ, बुरहानपुर, अनूपपुर, धार, नरसिंहपुर जिलों के कोर ग्रुप की बैठक शामिल है।bjp election campaign

Advertisment
चैनल से जुड़ें